कमर कस लीजिए, क्योंकि OTT पर आने वाला है तूफान! Hrithik Roshan की डेब्यू वेब सीरीज Storm का एलान

Hrithik Roshan OTT Debut. Photo- Instagram

मुंबई। Hrithik Roshan OTT Debut: शाह रुख खान, अजय देवगन, फरहान अख्तर, सैफ अली खान जैसे सितारों के बाद अब बारी है ऋतिक रोशन के ओटीटी डेब्यू की, मगर बतौर एक्टर नहीं, बल्कि प्रोड्यूसर। ऋतिक प्राइम वीडियो के लिए बेव सीरीज का निर्माण करके ओटीटी पर पारी शुरू कर रहे हैं।

ऋतिक का होम प्रोडक्शन है सीरीज

इस वेब सीरीज का वर्किंग टाइटल स्टॉर्म है। यह मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी एक थ्रिलर सीरीज है। शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने ऋतिक के साथ अपने इस नये प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा कर दी। इस सीरीज का निर्माण ऋतिक अपनी प्रोडक्शन कम्पनी एचआरएक्स फिल्म्स के बैनर तले करेंगे।

हालांकि, ऋतिक के पापा राकेश रोशन के बैनर का नाम फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस है, जिसके तहत सीनियर रोशन ने अपनी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। एचआरएक्स उसी की डिवीजन के रूप में काम कर रही है।

ऋतिक के कजिन एहसान रोशन (राजेश रोशन के बेटे) सीरीज के को-प्रोड्यूसर हैं।

यह भी पढ़ें: Netflix पर सबटाइटल्स और डबिंग के जरिए देखा जाता है 70 फीसदी कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने बताया- स्ट्रीमिंग ने कैसे बदल दी आदत?

कौन है निर्देशक और क्या है स्टार कास्ट?

स्टॉर्म के क्रिएटर और डायरेक्टर अजीतपाल सिंह हैं, जो सोनी लिव की सीरीज टब्बर और फायर इन द माउंटेंस के लिए जाने जाते हैं। अजीतपाल ने फ्रैंकोइस लुनेल और स्वाति दास के साथ मिलकर सीरीज की कहानी डेवलप की है।

यह महिला किरदार प्रधान सीरीज है, जिसमें मलयालम और तमिल सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री पार्वती तिरुवोथु मुख्य भूमिका निभाएंगी। पार्वती ने 2017 में आई करीब करीब सिंगल से इरफान खान के साथ हिंदी डेब्यू किया था।

2023 में आई पंकज त्रिपाठी स्टारर कड़क सिंह में भी पार्वती ने एक अहम किरदार निभाया था। यह फिल्म जी5 पर रिलीज हुई थी। पार्वती के अलावा शो में अलाया फर्नीचरवाला, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आजाद (ऋतिक की गर्लफ्रेंड) अहम किरदारों में नजर आएंगी। सीरीज की शूटिंग जल्द शुरू होगी।

कृष 4 से होगा ऋतिक का डायरेक्टोरियल डेब्यू

ऋतिक रोशन अभिनय करियर के साथ निर्देशन और निर्माण में भी अब हाथ आजमा रहे हैं। कृष 4 ऋतिक की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी, जिसका निर्माण वो यशराज फिल्म्स के साथ कर रहे हैं। इसकी घोषणा इसी साल मार्च में की गई थी।

बतौर अभिनेता ऋतिक की आखिरी रिलीज वॉर 2 है, जो 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म ने उम्मीदों के मुताबिक कारोबार नहीं किया। यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर भी आ चुकी है।