मुंबई। Pakistani Content Ban: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने देश में पाकिस्तानी कंटेंट के प्रसारण पर रोक लगा दी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में संचालित हो रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए एडवायजरी जारी की है, जिसमें पाकिस्तानी फिल्मों, शोज, सीरीज, गानों और पॉडकास्ट के प्रसारण को रोकने के लिए कहा गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर उठाया कदम
सोशल मीडिया में साझा किये गये नोटिस में कहा गया है- राष्ट्र की सुरक्षा के मद्देनजर, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया प्लेटफॉर्म्स और देश में संचालित सभी माध्यमों को सलाह दी जाती है कि ऐसी फिल्में, गानें, पॉडकॉस्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं, सब्सक्रिप्शन या किसी दूसरे मॉडल के आधार पर यहां चल रहे हैं, उन्हें रोक दिया जाये।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (5-10 May): इस हफ्ते ‘पारिवारिक’ माहौल में देखिए ‘रॉयल’ लव स्टोरी और ‘ग्राम चिकित्सालय’ की बदहाली
सरकार का यह आदेश (Pakistani Content Ban In India) ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के एक दिन बाद आया है। 6 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक के जरिए खत्म कर दिया। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमलों में 26 पर्यटक मारे गये थे।
इसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
पाकिस्तानी कलाकार सोशल मीडिया पर बैन
बता दें, भारत में कई पाकिस्तानी शोज बड़ी तादाद में देखे जाते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, खासकर, जी5 पर कई पाकिस्तानी शोज उपलब्ध हैं। वहीं, यू-ट्यूब पर ये शोज देखे जाते हैं। इन शोज के जरिए पाकिस्तानी कलाकार यहां काफी लोकप्रिय हो गये हैं।
हालांकि, अब ये शोज हटाये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इससे पहले देश के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी कलाकारों के एकाउंट्स बैन कर दिये गये हैं। इनमें फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर, हानिया आमिर, आतिफ असलम, नुसरत फतेह अली खान जैसे कलाकार शामिल हैं।