Inspector Zende Release Date: ‘स्विमसूट किलर’ को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी, नेटफ्लिक्स पर इस दिन होगी रिलीज

Manoj Bajpayee in an as Inspector Zende. Photo- Netflix

मुंबई। Inspector Zende Release Date: 70 और 80 के दशक में जब कुख्यात ‘स्विमसूट किलर’ तिहाड़ जेल से फरार हो जाता है तो एक जांबाज पुलिस अफसर उसे पकड़ने की ठान लेता है। सच्ची घटना से प्रेरित यह कहानी जज्बे और हिम्मत की है, जो एक रोमांचक बिल्ली-चूहे के खेल में बदल जाती है। नेटफ्लिक्स की नई क्वर्की ड्रामा ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ 5 सितंबर को रिलीज हो रही है।

चार्ल्स शोभराज से प्रेरित है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे की भूमिका में हैं, वहीं जिम सरभ शातिर और कुख्यात ‘स्विमसूट किलर’ कार्ल भोजराज (बिकिनी किलर के नाम से कुख्यात चार्ल्स शोभराज पर आधारित) का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन चिन्मय डी. मांडलेकर ने किया है। इसके साथ भालचंद्र कदम, सचिन केदकर, गिरीजा ओक और हरीश दूधाडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

‘इंस्पेक्टर जेंडे’ अपराध, हास्य और पुरानी यादों को एक साथ जोड़ती है- एक ऐसा दौर, जब पुलिस की सबसे बड़ी ताकत उनका ‘गट फीलिंग’ और जज्बा हुआ करता था।

यह भी पढ़ें: OTT Releases (4-10 August): वेडनेसडे 2, सलाकार और मायासभा… इस हफ्ते ओटीटी पर मनोरंजन करेंगी ये फिल्में और सीरीज

पिता का सपना था यह फिल्म- ओम राउत

निर्माता ओम राउत कहते हैं, “इंस्पेक्टर जेंडे की कहानी ऐसी है, जिसे देखा जाना चाहिए, याद रखा जाना चाहिए और सेलिब्रेट किया जाना चाहिए। यह एक बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक केस की कहानी है, और सबसे अहम बात, यह मेरे पिता का सपना था कि इंस्पेक्टर जेंडे पर एक फिल्म बने। नेटफ्लिक्स के साथ इस कहानी को पर्दे पर लाना एक शानदार सफर रहा है।”

नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फ़िल्म्स डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख कहती हैं, “इंस्पेक्टर जेंडे पारंपरिक पुलिस बनाम अपराधी की कहानी को नए ढंग से पेश करती है। इसमें अपराध और हास्य का बेहतरीन मेल है। सच्ची घटना से प्रेरित यह फिल्म चिन्मय डी. मांडलेकर की हिंदी में निर्देशन की पहली फिल्म है, जिसमें मुंबई की जमीन से जुड़ी नजर और कहानियों की पकड़ साफ झलकती है।”

इंस्पेक्टर जेंडे एक सलाम है, उस पुराने दौर की पुलिसिंग को, जब ‘जुगाड़’ और जिद से केस सुलझाए जाते थे। यह एक आम आदमी की असाधारण कामयाबी की कहानी है।