मुंबई। Jewel Thief Trailer: साल 2025 में सैफ अली खान की शुरुआत ओटीटी प्लेटफॉर्म से हो रही है, जहां उनकी फिल्म ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिंस (Jewel Thief- The Heist Begins) रिलीज हो रही है। इस फिल्म की कहानी 500 करोड़ के हीरे की चोरी पर आधारित है, जिसमें सैफ अली खान टाइटल रोल में हैं।
क्या है ज्वेल थीफ की कहानी?
फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। सैफ अंतरराष्ट्रीय स्तर के चोर रेहान रॉय बने हैं, जिसे राजन औलख (जयदीप अहलावत) अफ्रीका के सबसे कीमती हीरे रेड सन को चुराने के लिए हायर करता है। 500 करोड़ का यह हीरा मुंबई लाया जा रहा है, जहां सैफ को यह चुराना है।
सैफ और रेड डायमंड के बीच पुलिस अधिकारी विक्रम अधिकारी (कुणाल कपूर) है, जो सालों से सैफ के पीछे पड़ा है, मगर पकड़ नहीं पा रहा। निकिता दत्ता, डॉन जयदीप अहलावत की पत्नी फराह के किरदार में हैं, जो डॉन की बाहों से फिसलकर रेहान के दिल में रहने को बेताब है।
यह भी पढ़ें: OTT Movies Web Series This Week: सावधान! इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गये तो हो जाएंगे Logout, हर तरफ होगा ‘खौफ’ का राज
कब और कहां देखें फिल्म?
ज्वेल थीफ ( Jewel Thief Trailer) का निर्माण सिद्धार्थ आनंद की कम्पनी मारफ्लिक्स ने किया है, जबकि निर्देशक कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल हैं। ज्वेल थीफ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
बता दें, सैफ अली खान इस साल हमले को लेकर सुर्खियों में रहे थे। उनके घर में रात को चोरी के इरादे से घुसे एक व्यक्ति ने सैफ पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गये थे।
करीब पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे। इस घटना के बाद सैफ की पहली फिल्म ज्वेल थीफ है।
चार साल बाद बॉलीवुड में वापसी
चार साल बाद सैफ किसी बॉलीवुड प्रोडक्शन की फिल्म में नजर आएंगे। उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली 2 है, जो 2021 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद 2022 में आई सैफ की विक्रम वेधा, 2023 में आई आदिपुरुष और 2014 में रिलीज हुई देवरा पार्ट-1 दक्षिण भारतीय प्रोडक्शन थीं। आदिपुरुष में सैफ रावण के रोल में थे तो देवरा पार्ट-1 में उन्होंने खलनायक भैरा का किरदार निभाया था।