Mrs. Deshpande Trailer: कॉपीकैट किलर से दहली मुंबई, कातिल को पकड़ने में पुलिस की मदद करेंगी ‘मिसेज देशपांडे’

Madhuri Dixit starrer series Mrs. Deshpande trailer out. Photo- PR

मुंबई। Mrs. Deshpande Trailer: भोली-सी सूरत, आंखों में मस्ती… लेकिन इस बार, उसी मुस्कान के पीछे छुपी है चुप्पी, जो डर पैदा करती है। जिओ हॉटस्टार ने मंगलवार को अपनी नई सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया।

इस सीरीज में माधुरी दीक्षित अपने ग्लैमरस और परिचित ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से पूरी तरह अलग नजर आती हैं- एक सादा, खामोश और डराने वाली महिला, जिसकी मुस्कान और उसकी चुप्पी दोनों असहज कर देने वाली हैं।

क्या है मिसेज देशपांडे की कहानी?

मुंबई में दहशत फैल गई है। शहर एक कॉपीकैट किलर की वजह से दहला हुआ है, जो पुराने सीरियल मर्डर पैटर्न को फिर से दोहरा रहा है। पुलिस के पास सुराग कम हैं और डर ज्यादा। सबसे उलझन भरी बात- असली किलर पहले से जेल में है।

एक साधारण-सी दिखने वाली महिला, सबकी नजर में सामान्य… लेकिन भीतर कहीं बहुत गहरा अंधेरा छिपाए हुए है। जैसे-जैसे पुराने राज, धोखे और दबी हुई सच्चाइयां सामने आती हैं, तनाव अपने चरम पर पहुंचता है- क्योंकि कॉपीकैट को पकड़ने के लिए… पुलिस को पहले असली किलर को समझना होगा।

यह भी पढ़ें: OTT Web Series In December: 2025 के आखिरी महीने में ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का गिरेगा पर्दा, माधुरी दीक्षित की ओटीटी पर वापसी

माधुरी दीक्षित कहती हैं, “मिसेज देशपांडे एक ऐसी महिला की खामोश ताकत की यात्रा है, जो बाहर से बिल्कुल साधारण दिखती है, लेकिन उसके भीतर एक खतरनाक दिमाग छिपा है। हर ठहराव, हर निगाह, हर चुप्पी का एक अर्थ है।

इस संयमित और गहरे किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण और रोमांचक दोनों था। मैं उत्साहित हूं कि दर्शक इस किरदार को देखेंगे, जो परतदार है, अप्रत्याशित है और अब तक मेरे निभाए गए सभी पात्रों से बिल्कुल अलग है।”

निर्देशक नागेश कुकुनूर जोड़ते हैं, “ट्रेलर दर्शकों को शो की असली टोन का संकेत देता है- एक कैरेक्टर-ड्रिवन सीरियल किलर थ्रिलर। मिसेज देशपांडे में मैंने एक ऐसा यादगार ग्रे कैरेक्टर बनाने की कोशिश की है, जिसे देखकर दर्शक उसके पक्ष में खड़े होते हैं और माधुरी दीक्षित ने इस किरदार को सिर्फ निभाया ही नहीं है, बल्कि उसे एक नए स्तर तक पहुंचा दिया है।”

कब रिलीज होगी सीरीज?

फ्रेंच थ्रिलर ला मांट की रूपांतरित सीरीज का निर्देशन नागेश कुकुनूर ने किया है। सीरीज में सिद्धार्थ चांदेकर, प्रियांशु चट्टर्जी और अन्य कलाकारों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। 6 एपिसोड की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज द्वारा निर्मित है और इसका प्रीमियर 19 दिसंबर 2025 को होगा।