मुंबई। The Family Man 3 Teaser: प्राइम वीडियो ने मोस्ट अवेटेड वेब सीरीजों में से एक द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का एनाउंसमेंट टीजर जारी कर दिया है। टीजर में पहले और दूसरे सीजन की झलकियों के साथ तीसरे सीजन के नये किरदारों की झलक दिखाई गई है।
द फैमिली मैन राज एंड डीके क्रिएटेड स्पाइ एक्शन सीरीज है, जिसमें मनोज बाजपेयी एक इंटेलीजेंस एजेंसी में सीनियर एनालिस्ट श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं, वहीं शारिब हाशमी उनके जूनियर जेके तलपड़े के रोल में हैं। प्रियामणि श्रीकां की पत्नी सुचित्रा तिवारी के रोल में हैं।
अश्लेषा ठाकुर श्रीकांत की बेटी धृति तिवारी और वेदांत सिन्हा उनके बेटे अथर्व तिवारी के रोल में हैं।
The Family Man 3 में जयदीप और निमरत की एंट्री
तीसरे सीजन को जयदीप अहलावत और निमरत कौर ज्वाइन कर रही हैं, जिनके किरदारों की झलक टीजर में शामिल की गई है। जयदीप का लुक काफी अलग है। लम्बे बालों के साथ हथियारों से सजे जयदीप का चेहरा आधा ढका है। वो किसी मर्सिनरी के गेटअप में लग रहे हैं।
वहीं, मिनरत कौर चाय की चुस्कियां लेती दिख रही हैं। उनके गेटअप से लगता है कि वो उनका अंदाज सीरीज में काफी बोल्ड होगा।
प्लेटफॉर्म ने अभी रिलीज डेट जारी नहीं की है। इतना जरूर पक्का कर दिया है कि द फैमिली मैन 3 इसी साल आएगा। हो सकता है कि जुलाई में तीसरा सीजन आ जाए, क्योंकि स्पेशल ऑप्स का दूसरा सीजन भी अगले महीने आ रहा है।
2019 में आया The Family Man का पहला सीजन
इस शो की शुरुआत 2019 में हुई थी। घरेलू उलझनों में फंसे इंटेलीजेंस एजेंट के किरदार में मनोज को काफी पंसद किया गया था। पहले सीजन में श्रीकांत अपनी टीम के साथ सम्भावित आतंकी वारदातों को रोकने की कोशिश करता है।
दूसरा सीजन 2021 में आया था, जिसकी कहानी श्रीलंका के दिखाई गई थी और यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश से प्रेरित थी। राज एंड डीके ने इसे मौजूदा वक्त में डालकर एंडिंग बदल दी थी। श्रीकांत की टीम राजनेता को बचाने में सफल रहती है, जिसे मारने के लिए लिट्टे सरीखे आतंकी साजिश रचते हैं। सामंथा रूथ प्रभु ने आतंकी की भूमिका में वेब सीरीज डेब्यू किया।
तीसरे सीजन की कहानी कोविड-19 पैनडेमिक से प्रेरित है, जिसकी सिरा दूसरे सीजन के अंत में छोड़ा गया था। सम्भवत: इस बार चीन समर्थित आतंकी भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों में वायरस अटैक करेंगे।