The Game You Never Play Alone: नेटफ्लिक्स ने किया नये तमिल शो का एलान, जानें- कब रिलीज होगी श्रद्धा श्रीनाथ स्टारर सीरीज?

Netflix's new Tamil series The Game. Photo- Netflix

मुंबई। The Game You Never Play Alone: नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को 2025 की पहली ओरिजिनल तमिल सीरीज द गेम- यू नेवर प्ले अलोन सीजन-1 की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म ने इस सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ किया है।

अप्लॉज के साथ नेटफ्लिक्स ने इससे पहले ब्लैक वारंट सीरीज रिलीज की थी, जो सफल रही थी। द गेम मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एक गेम डेवलपर की कहानी दिखाई गई है। सीरीज में श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिका में हैं।

साजिशों के जाल में फंसी गेम डेवलपर

नेटफ्लिक्स की कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल ने शो के बारे में कहा- इस साल हमारी पहली तमिल सीरीज द गेम के साथ हम एक ऐसी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो ताजा होने के साथ प्रासंगिक भी है। यह एक दिलचस्प मिस्ट्री थ्रिलर है, जो एक महिला गेम डेवलपर की कहानी है। यह किरदार अपने खिलाफ साजिश करने वालों को ढूंढने के मिशन पर है।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies in September: ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ और ‘सैयारा’ समेत सितम्बर में रहेगी इन फिल्मों की धूम, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

अप्लॉज के साथ हमने ब्लैक वारंट जैसा शो बनाया है। उनके साथ दक्षिण भारत के लिए शो बनाकर हम रोमांचित हैं। राजेश एम सेल्वा के नजरिए से हम आज के समय में डिजिटल लाइफ की असलियत को गहराई से दिखा रहे हैं।

अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर कहते हैं कि द गेम सीरीज डिजिटल युग की वास्तविकताओं को दिखाती है, जिसमें कोई भी कदम रिश्तों की दिशा बदल देता है।

डिजिटल दुनिया में रिश्तों का इम्तिहान

द गेम का निर्देशन राजेश एम सेल्वा ने किया है। राजेश सेल्वा ने बताया कि द गेम थ्रिलर से भड़कर है। यह आज के उस संसार का प्रतिविम्ब है, जिसमें हम जी रहे हैं। जहां हमारी जिंदगी स्क्रीनों से बंध गई हैं। हमारे राज हैं और वफादारी का कोई मोल नहीं है।

द गेम शो में पारिवारिक संघर्षों को रोमांच के साथ मिलाया गया है, जिसे आज का दर्शक जुड़ाव महसूस करेगा। फिल्म की सहयोगी स्टार कास्ट में संतोष प्रतार, चांदनी, श्यामा हरिणी, बाला हासन, सुभाष सेल्वम, विविया संत, धीरज और हेमा शामिल हैं। सीरीज 2 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।