Raat Akeli Hai 2: नया मर्डर केस सॉल्व करेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स ने किया ‘रात अकेली है- द बंसल मर्डर्स’ का एलान

Raat Akeli Hai 2 announced. Photo- Instagram

मुंबई। Raat Akeli Hai 2: नेटफ्लिक्स ने सोमवार को क्राइम थ्रिलर फिल्म सीरीज राज अकेली है की अगली कड़ी “रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स” की घोषणा की। पहली फिल्म 2020 में आई थी और लोगों ने काफी पसंद किया था। ये नई फिल्म उसकी घटनाओं के कुछ साल बाद की कहानी है।

पुलिस अफसर के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी

रात अकेली 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी तेज दिमाग वाले और सख्त इंस्पेक्टर जतिल यादव के रूप में वापसी कर रहे हैं। इंस्पेक्टर जतिल यादव एक और मुश्किल जांच में फंस जाता है- एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर। इससे एक बड़े परिवार के पुराने राज खुलने लगते हैं। जैसे-जैसे रहस्य बढ़ता जाता है, जतिल को सच्चाई और उसके नतीजों के बीच संतुलन बनाने की चुनौती मिलती है।

यह भी पढ़ें: OTT Movies in November: नवम्बर में ओटीटी पर आ रहीं बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की धांसू फिल्में, पूरी लिस्ट यहां पढ़ें

अपनी भूमिका दोहराते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “जतिल यादव मेरे लिए बहुत खास किरदार है, जिसमें कमियां हैं, बेचैनी है, लेकिन न्याय पाने की जिद नहीं छोड़ता। इस नई फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ में वो एक ऐसे केस से टकराता है, जो उसकी हर सोच को हिला देता है।

स्मिता और हनी ने एक ऐसी दुनिया बनाई है, जो बिलकुल रॉ और रियल लगती है, जहां हर सुराग के पीछे कोई राज छिपा होता है। इंस्पेक्टर जतिल यादव बनकर वापस आना मुझे अधूरे काम को पूरा करने जैसा लगता है।”

कब रिलीज होगी फिल्म?

नेटफ्लिक्स की ये फिल्म गोवा में 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में इस नवंबर में पहली बार दुनिया के सामने आएगी, जो रिलीज से पहले दर्शकों के लिए पहली स्क्रीनिंग होगी। नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज डेट का एलान अभी नहीं किया गया है।

रात अकेली है 2 का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है, जिन्होंने पहली फिल्म का निर्देशन किया था। स्मिता सिंह ने फिल्म का लेखन किया है। आरएसवीपी और मैकगफिन ने निर्माण किया है।

फिल्म में चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, दीप्ति नवल, इला अरुण, रेवती, अखिलेंद्र मिश्रा, प्रियंका सेतिया, संजय कपूर और राधिका आप्टे जैसी मशहूर कलाकार भी होंगी।