2025 International Emmy Awards Nominations: नेटफ्लिक्स की ‘अमर जीत सिंह चमकीला’ को दो नॉमिनेशंस, दिलजीत दोसांझ भी करेंगे कॉम्पीट

Amar Singh Chamkila gets 2 nominations in International Emmys. Photo- Netflix

मुंबई। 53rd International Emmy Nominations: नेटफ्लिक्स की फिल्म अमर सिंह चमकीला ने 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाते हुए दो कैटेगरीज में नॉमिनेशन हासिल किये हैं। इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म को टीवी मूवी/मिनी सीरीज कैटेगरी और दिलजीत दोसांझ को बेस्ट परफॉर्मेंस बाइ एन एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले हैं।

पिछले साल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने टाइटल रोल निभाया था। अमर सिंह चमकीला पंजाबी लोक गायक और संगीतकार थे, जिनकी एक परफॉर्मेंस केदौरान 1988 में हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी अमरजोत कौर भी इस हादसे में उनके साथ मारी गई थीं। परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में अमरजोत कौर का रोल निभाया था।

अमर सिंह चमकीला को क्रिटिक्स ने भी सराहा था और दिलजीत दोसांझ के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म का निर्माण सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी, मोहित चौधरी, सारेगामा और विंडो सीट फिल्म्स ने किया था। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया था, जबकि गीत इरशाद कामिल ने लिखे।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2025 Winners: ओवेन कूपर बने सबसे कम उम्र के एमी अवॉर्ड विनर, एडॉलसेंस के लिए जीता पुरस्कार

चमकीला की विरासत का सम्मान: दिलजीत

अपने नॉमिनेशन पर दिलजीत ने कहा- मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। अमर सिंह चमकीला, जो पंजाब के कलाकार थे, उन्हें अब पहचान मिल रही है और वैश्विकर स्तर पर उनके बारे में बात हो रही है। यह सिर्फ मेरे लिए नॉमिनेशन नहीं है, बल्कि चमकीला की पूरी विरासत का नॉमिनेशन है। मैं इम्तिया अली सर का शुक्रगुजार हूं कि मुझे ये मौका दिया।

इम्तियाज अली ने इस उपलब्धि पर कहा- अमर सिंह चमकीला एक दुर्लभ फिल्म है, क्योंकि इसमें पंजाब की मिट्टी की खुशबू, यहांं का संगीत, सामाजिक राजनीतिक समीकरण, महत्वाकांक्षाएं और तमाम समस्याओं की बात की गई है। अमर सिंह चमकीला के जीवन में कला कलह की वजह बनी और कलह ने कला की रचना की, यह इस फिल्म का मूल है। अमरजोत और चमकीला की कहानी में पंजाब की अपनी कहानी भी छिपी है। मैं पूरी टीम को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।

नेटफ्लिक्स ने 2020 में दिल्ली क्राइम के लिए बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में जीत हासिल की थी। 2023 में वीर दास- लैंडिंग शो ने बेस्ट कॉमेडी सीरीज का खिताब जीता था।

Amar Singh Chamkila. (L to R) Parineeti Chopra as Amarjot Kaur, Diljit Dosanjh as Amar Singh Chamkila in Amar Singh Chamkila. Cr. Courtesy of Netflix © 2024

कब होगी विजेताओं की घोषणा?

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स का आयोजन इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज करती है। इस बार16 श्रेणियों में 26 द्शों के कुल 64 नॉमिनेशंस किये गये हैं। जिन देशों के शोज और कलाकारों को नॉमिनेशंस मिले हैं, उनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चिले, कोलम्बिया, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हॉन्ग कॉन्ग, इंडिया, इजराइल, जापान, केन्या, मेक्सिको, नॉर्वे, कतर, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, स्पेन, स्वीडन, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं। विजेताओं की घोषणा 24 नवम्बर को पुरस्कार समारोह में की जाएगी।

नॉमिनेशंस की पूरी लिस्ट यहां पढ़ें।