Operation Safed Sagar: कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना के पराक्रम की कहानी दिखाएगी नेटफ्लिक्स की अगली सीरीज

Netflix announces new series Operation Safed Sagar. Photo- Netflix

मुंबई। Operation Safed Sagar: रविवार को नेटफ्लिक्स ने नई सीरीज ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ का एलान किया। ये सीरीज कारगिल युद्ध में भारतीय वायु सेना की अहम भूमिका की कहानी है और इसे दिल्ली में पहली बार हुए सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025 में लॉन्च किया गया, जिसका आयोजन परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की याद में किया गया।

ये मैराथन रेस दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुई, जिसमें एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत सैन्य बल से जुड़े तमाम नये और पुराने सैनिक मौजूद थे। देशभक्ति से भरे माहौल में नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वीपी मोनिका शेरगिल और सीरीज हेड तान्या बामी ने टीजर दिखाया, जो 2026 की नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी इंडियन सीरीजों में से एक है।

एयरफोर्स की मदद से हुआ सीरीज का निर्माण

मैचबॉक्स शॉट्स और फील गुड फिल्म्स ने भारतीय वायु सेना की मदद से सीरीज का निर्माण किया है। ये कारगिल युद्ध का एक ऐसा हिस्सा है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इसमें वायु सेना के पायलटों की कहानी है, जो अपनी हदों को पार करते हुए देश के लिए एक मुश्किल और खतरनाक मिशन पर निकले।

सीरीज की शूटिंग असली वायु सेना के बेस पर हुई है, जिसमें मिग एयरक्राफ्ट और वायु सेना के लोग शामिल हैं। ये बहादुरी की एक सच्ची और जोशीली तस्वीर पेश करती है। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि दिल्ली में 12,000 लोग इस मैराथन में शामिल हुए और ये 46 जगहों पर एक साथ हुआ। मैं नेटफ्लिक्स को बधाई देता हूं कि उन्होंने ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ लॉन्च की।

यह भी पढ़ें: OTT Web Series In November: नवम्बर बोले तो नया सीजन! आगे बढ़ेगी ‘द फैमिली मैन’ समेत कई दिग्गज शोज की कहानी

सबसे ऊंची जगह पर हवाई जंग

एयर चीफ मार्शल ने बताया, ये सबसे ऊंची जगह पर हवाई लड़ाई थी और भारतीय वायु सेना ने सबसे ऊंचे स्तर की पेशेवर तरीके से कारगिल की ऊंचाइयों पर कब्जा किया।”

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने कहा, “हमें गर्व है कि आज हम ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ दिखा रहे हैं- ये सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं, बल्कि बहादुरी, दोस्ती और देशभक्ति की है। ये उन लोगों के बारे में है जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं।

हम भारतीय वायु सेना के भरोसे और मदद के लिए बहुत शुक्रगुजार हैं, जो कारगिल युद्ध में उनकी शानदार भूमिका से प्रेरित है। अभिजीत सिंह परमार, कुशाल श्रीवास्तव, ओनी सेन और मेहबूब पाल सिंह बरार जैसे नए और जोशीले लोगों के साथ काम करना और भी खास रहा, जो वायु सेना की ताकत, अनुशासन और कभी न टूटने वाले जज्बे को जीवंत करते हैं।”

MEHBOOB PAL SINGH BRAR, ABHIJEET SINGH PARMAR, KUSHAL SRIVASTAVA, ANIRUDDHA SEN (Feel Good Films), Chief of Defence Staff (General Anil Chauhan), Air Chief Marshal-Chief of the Airstaff (Amar Preet Singh), Monika Shergill (VP- Content, Netflix India), Tanya Bami (Series Head- Netflix India), Sanjay Routray (Feel Good Films)

मैचबॉक्स शॉट्स के को-फाउंडर और डायरेक्टर संजय राउत्रे ने कहा, “ऑपरेशन सफेद सागर सिर्फ युद्ध की नहीं, बल्कि बहादुरी, बलिदान और बदलाव की कहानी है। असली वायु सेना बेस तक पहुंच और उनकी पूरी मदद से हमने उन फाइटर पायलटों को श्रद्धांजलि दी है, जो नामुमकिन ऊंचाइयों पर बहादुरी की नई मिसाल कायम की।

फील गुड फिल्म्स के अभिजीत सिंह परमार और मेहबूब पाल सिंह बरार ने कहा, “ऑपरेशन सफेद सागर जज्बे, दिल और इंसानी रूह की कहानी है। नेटफ्लिक्स और वायु सेना के साथ मिलकर हमने इसे सच्चाई और बड़े स्तर पर कैद किया है और हम दुनिया भर के दर्शकों के साथ इसे शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

रिलीज डेट और स्टार कास्ट

ऑपरेशन सफेद सागर 2026 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें सिद्धार्थ, जिमी शेरगिल, अभय वर्मा, मिहिर आहूजा, तारुक रैना और अर्णव भसीन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।