OTT Releases (11-17 August): लिस्ट है तैयार… स्वतंत्रता दिवस के लॉन्ग वीकेंड में देखिए ये फिल्में और सीरीज

Movies and series releasing on OTT this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases (11-17 August): सिनेमाघरों में आज 14 अगस्त को वॉर रिलीज हो गई है। अगर स्पाइ फिल्मों के शौकीन हैं तो ओटीटी पर भी काफी कुछ मौजूद हैं। 15 अगस्त का शुक्रवार होने से लोगों को इस बार तीन दिनों का लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। इस वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान नहीं तो फिर स्वतंत्रता दिवस 2025 के इस लंबे वीकेंड में ओटीटी पर मनोरंजन के लिए भरपूर सामान है।

मौका और दस्तूर को देखते हुए देशभक्ति से लबरेज फिल्में और सीरीज भी देखी जा सकती हैं। कोर्ट रूम ड्रामा से लेकर एक्शन, थ्रिलर और हॉरर भरपूर फिल्में और सीरीज तो हैं ही।

सारे जहां से अच्छा स्पाइ सीरीज है, जिसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदूजा और सुहेल नैयर प्रमुख किरदारों में हैं। जॉन अब्राहम की फिल्म तेहरान भी रिलीज हो रही है, जियो पॉलिटिकल थ्रिलर है। इनके अलावा अंधेरा सुपरनेचुरल हॉरर सीरीज है।

पेश है इस हफ्ते की पूरी लिस्ट (OTT Releases 11-17 August):

जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल (Janaki VS State Of Kerala)



रिलीज डेट: 15 अगस्त 
                                                                                                                               जॉनर: कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म

प्लेटफॉर्म: जी5

भाषा: मलयालम 

सार: 'जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल' एक मलयालम कानूनी थ्रिलर है, जिसमें आईटी प्रोफेशनल जानकी (अनुपमा परमेश्वरन) यौन उत्पीड़न के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है। वकील डेविड (सुरेश गोपी) आरोपी का बचाव करता है, जो भारतीय न्याय प्रणाली की कमियों को उजागर करता है। 

यहां देखें ट्रेलर

द नाइट ऑलवेज कम्स (The Night Always Comes)



रिलीज डेट: 15 अगस्त

जॉनर: क्राइम ड्रामा फिल्म

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: अंग्रेजी

सार: 'द नाइट ऑलवेज कम्स' एक क्राइम ड्रामा है, जिसमें एक युवा महिला घर बचाने के लिए शहर के अंडरवर्ल्ड में उतरती है। अपराधियों, अतीत के ट्रॉमा और असंभव फैसलों से जूझते हुए वह परिवार के लिए पैसे जुटाती है। 

यहां देखें ट्रेलर

अंधेरा



रिलीज डेट: 14 अगस्त

जॉनर: हॉरर सीरीज

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

भाषा:हिंदी

सार:'अंधेरा' एक मनोवैज्ञानिक हॉरर है, जिसमें इंस्पेक्टर कल्पना (सुरवीन चावला) और एक हॉन्टेड छात्र मुंबई की वर्षा वाली सड़कों पर अलौकिक घटनाओं का सामना करते हैं। पुलिस प्रोसीजरल और अर्बन लेजेंड का मिश्रण। 

यहां देखें ट्रेलर

इन द मड (In The Mud)



रिलीज डेट: 14 अगस्त

जॉनर: क्राइम सीरीज

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: स्पेनिश

सार:'इन द मड' एक ब्राजीलियन प्रिजन ड्रामा है, जिसमें पांच कैदी महिलाएं ला क्विब्राडा जेल में दोस्ती, प्रतिरोध और संघर्ष की कहानी बुनती हैं। भ्रष्टाचार, मेडिकल दुर्व्यवहार और मां-बच्चे अलगाव पर फोकस। 

यहां देखें ट्रेलर

तेहरान



रिलीज डेट: 14 अगस्त

जॉनर: जियोपॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म

प्लेटफॉर्म: जी5

भाषा: हिंदी

सार:'तेहरान' एक जियोपॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसमें पुलिस अधिकारी राजीव (जॉन अब्राहम) घातक विस्फोटों के बाद अंतरराष्ट्रीय संकट में फंसता है। विश्वासघात, जासूसी और कूटनीति के पतन से भरी कहानी। 

यहां देखें ट्रेलर

द क्रो (The Crow)



रिलीज डेट: 14 अगस्त

जॉनर: एक्शन फैंटेसी फिल्म

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले

भाषा: अंग्रेजी

सार:'द क्रो' एक सुपरनेचुरल थ्रिलर है, जिसमें एरिक (बिल स्कार्सगार्ड) अपनी मंगेतर की मौत का बदला लेने के लिए जीवित और मृत की दुनिया में घूमता है। गॉथिक रिवेंज और डार्क रोमांस से भरा। 

यहां देखें ट्रेलर

एलियन अर्थ (Alien Earth)



रिलीज डेट: 12 अगस्त

जॉनर: साइ फाइ ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

भाषा: अंग्रेजी

सार:'एलियन अर्थ' एक साइ-फाई हॉरर है, जो 'एलियन' (1979) से पहले की घटनाओं पर आधारित है। पृथ्वी पर क्रैश स्पेस वेसल से निकलती अराजकता, बॉडी हॉरर और सर्वाइवल सस्पेंस। 

यहां देखें ट्रेलर

बटरफ्लाई (Butterfly)



रिलीज डेट: 13 अगस्त

जॉनर: एक्शन सीरीज

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

भाषा: अंग्रेजी

सार: 'बटरफ्लाई' एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें एक बेटी को पता चलता है कि उसका पिता जिंदा है और वह उसे खतरनाक पेशे से छोड़ने के लिए कहता है। विश्वासघात और कोवर्ट मिशन से भरी। 

यहां देखें ट्रेलर

सारे जहां से अच्छा



रिलीज डेट: 13 अगस्त

जॉनर: स्पाइ थ्रिलर

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

भाषा: हिंदी

सार: सारे जहां से अच्छा' एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसमें भारतीय एजेंट (प्रतीक गांधी) दुश्मन के न्यूक्लियर प्रोग्राम को नष्ट करने की कोशिश करता है। देशभक्ति, जासूसी और मनोवैज्ञानिक तनाव से भरी यह कहानी काउंटर-इंटेलिजेंस ट्रैप्स से जूझती है। 

यहां देखें ट्रेलर

सेना



रिलीज डेट: 13 अगस्त

जॉनर: सोशल ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: एमएक्स प्लेयर

भाषा: हिंदी

सार: 'सेना: गार्डियंस ऑफ द नेशन' एक एक्शन वॉर सीरीज है, जिसमें आर्मी कैप्टन कार्तिक (विक्रम सिंह चौहान) और पिता कश्मीर में उग्रवादियों द्वारा कैद हो जाते हैं। वे भागने और आतंकी साजिश रोकने की योजना बनाते हैं।  

यहां देखें ट्रेलर

कोर्ट कचेरी (Court Kacheri)



रिलीज डेट: 12 अगस्त

जॉनर: कोर्ट ड्रामा सीरीज

प्लेटफॉर्म: सोनी लिव

भाषा: हिंदी

सार: 'कोर्ट कचेरी' एक कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें एक पिता की ख्वाहिश और बेटे की हसरत के बीच जिरह दिखाई गई है। ड्रामा, ह्यूमर और कानूनी विचित्रताओं का मिश्रण। 

यहां देखें ट्रेलर

ड्रॉप (Drop)



रिलीज डेट: 11 अगस्त

जॉनर: मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म

प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार

भाषा: अंग्रेजी

सार:'ड्रॉप' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है, जिसमें सिंगल मदर की डेट नाइट ब्लैकमेलर से मिले डिस्टर्बिंग एयरड्रॉप्ड इमेजेस से भयावह हो जाती है। तनावपूर्ण कैट-एंड-माउस गेम। 

यहां देखें ट्रेलर

यह भी पढ़ें: August OTT Releases: देशभक्ति के नाम अगस्त! ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएगी मनोरंजन की सुनामी