OTT Releases (15-21 September): इस हफ्ते आर्यन खान का ओटीटी डेब्यू और काजोल का कमबैक

Movies and web series on OTT platforms this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases (15-21 September): ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है। अब दर्शक घर बैठे ही हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर बॉलीवुड की चटपटी कहानियों तक और क्षेत्रीय सिनेमा की अनोखी पेशकश तक सब कुछ देख सकते हैं।

हर सप्ताह नई रिलीज का इंतजार दर्शकों को बांधे रखता है और इस सप्ताह भी 15 से 21 सितंबर के बीच कई धमाकेदार कंटेंट आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार, जी5 और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी, ड्रामा और सुपरनेचुरल एलिमेंट्स से भरपूर हैं।

आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज

इस सप्ताह की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’, जो नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज होगी। यह सैटायरिकल एक्शन-कॉमेडी बॉलीवुड की चकाचौंध और पीछे की सच्चाई को बयां करती है, जहां एक छोटे शहर का लड़का आसमान सिंह अपनी किस्मत आजमाता है।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Movies in September: ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ और ‘सैयारा’ समेत सितम्बर में रहेगी इन फिल्मों की धूम, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

काजोल की फैनबेस के लिए अच्छी खबर है ‘द ट्रायल सीजन 2’, जो जिओ हॉटस्टार पर 19 सितंबर को आएगी। यह लीगल ड्रामा नोयोनिका सेनगुप्ता की जिंदगी के नए मोड़ दिखाएगा, जहां पेशेवर चुनौतियां और पारिवारिक टेंशन हाई ड्रामा क्रिएट करेंगे।

इंटरनेशनल कंटेंट भी करेगा मनोरंजन

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ‘जेन वी सीजन 2’ अमेजन प्राइम पर 17 सितंबर को रिलीज होगी, जो ‘द बॉयज’ यूनिवर्स की यह स्पिन-ऑफ सुपरहीरोज की दुनिया में नैतिक दुविधाओं को एक्सप्लोर करेगी। इसी दिन एप्पल टीवी+ पर ‘द मॉर्निंग शो सीजन 4’ आएगी, जो मीडिया इंडस्ट्री की पर्दे के पीछे की साजिशों पर फोकस करेगी।

हॉरर प्रेमियों के लिए ‘सिनर्स’ जिओ हॉटस्टार पर 18 सितंबर को उपलब्ध होगी, जहां माइकल बी. जॉर्डन ट्विन ब्रदर्स की भूमिका में एक सुपरनेचुरल थ्रिलर में नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स पर ‘ब्लैक रैबिट’ 18 सितंबर को रिलीज होगी, जो ब्रदर्स की फैमिली ड्रामा और क्राइम थ्रिलर को मिक्स करती है।

एनिमेटेड फैमिली एडवेंचर ‘एलियो’ जिओ हॉटस्टार पर 17 सितंबर को आएगी, जो स्पेस जर्नी की मजेदार कहानी है। तमिल सिनेमा के फैंस के लिए ‘हाउस मेट्स’, ‘पुलिस पुलिस’ और ‘इंद्रा’ जैसे टाइटल्स जी5, जिओ हॉटस्टार और सन एनएक्सटी पर 19 सितंबर को रिलीज होंगे।

यह भी पढ़ें: SonyLIV का मिडवीक धमाका! ‘महारानी 4’ और ‘स्कैम 2010’ समेत दो दर्जन से ज्यादा शोज का ताबड़तोड़ एलान

तारीखटाइटलफिल्म/सीरीजप्लेटफॉर्मभाषा
15 सितम्बरहार्टलैंड सीजन 18सीरीजनेटफ्लिक्सअंग्रेजी
17 सितंबरएलियोफिल्म (एनिमेटेड)जिओ हॉटस्टारअंग्रेजी
17 सितंबरजेन वी सीजन 2वेब सीरीजअमेजन प्राइम वीडियोअंग्रेजी
17 सितंबरद मॉर्निंग शो सीजन 4वेब सीरीजएप्पल टीवी+अंग्रेजी
17 सितंबर1670 सीजन 2वेब सीरीजनेटफ्लिक्सपोलिश
18 सितंबरब्लैक रैबिटमिनी सीरीजनेटफ्लिक्सअंग्रेजी
18 सितंबरद बैड्स ऑफ बॉलीवुडवेब सीरीजनेटफ्लिक्सहिंदी
18 सितंबरसिनर्सफिल्मजिओ हॉटस्टारअंग्रेजी
19 सितंबरहॉन्टेड होटलवेब सीरीज (एनिमेटेड)नेटफ्लिक्सअंग्रेजी
19 सितंबरहाउस मेट्सफिल्मजी5तमिल
19 सितंबरइंद्राफिल्मसन एनएक्सटीतमिल
19 सितंबरपुलिस पुलिसफिल्मजिओ हॉटस्टारतमिल
19 सितंबरस्वाइप्डफिल्मजिओ हॉटस्टारअंग्रेजी
19 सितंबरद ट्रायल सीजन 2वेब सीरीजजिओ हॉटस्टारहिंदी
19 सितंबरद सर्फरफिल्मलायंसगेट प्लेअंग्रेजी
20 सितंबर28 इयर्स लेटरफिल्मनेटफ्लिक्सअंग्रेजी