मुंबई। OTT Releases (19-24 May): सिनेमाघरों में इस हफ्ते भूल चूक माफ और केसरीवीर 23 मई को रिलीज हो रही हैं। भूल चूक माफ एक हंसी-मजाक से भरी फैमिली ड्रामा है, जो रिश्तों की छोटी-मोटी गलतियों और हास्य के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी।
दूसरी तरफ, केसरीवीर एक जोश से भरी एक्शन फिल्म है, जो देशभक्ति और वीरता की मिसाल पेश करती है। इनके अलावा रेड 2 और मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग भी सिनमाघरों में धूम मचा रही हैं। इधर, ओटीटी पर कुछ दिलचस्प कंटेंट इस हफ्ते आ रहा है।
नेटफ्लिक्स, जिओ हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी और हिंदी समेत कई भाषाओं में नई सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं। कुछ डॉक्युमेंट्री फिल्में और सीरीज भी इस हफ्ते ओटीटी पर देख सकते हैं।
ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth Or Trouble)
When And Where: 19 मई, जिओ हॉटस्टार
यह रिएलिटी टॉक शो है, जिसे हर्ष बेनिवाल होस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Kankhajura Trailer Out: सोनी-लिव की सीरीज कनखजूरा का ट्रेलर हुआ रिलीज, इजरायली शो का है रीमेक
नाइट स्विम (Night Swim)
When And Where: 19 मई, नेटफ्लिक्स
यह अंग्रेजी की हॉरर फिल्म है।
अनटोल्ड द फॉल ऑफ फाव्रे (Untold The Fall Of Favre)
When And Where: 20 मई, नेटफ्लिक्स
यह अमेरिका की नेशनल फुटबाल लीग के खिलाड़ी ब्रेट फाव्रे की लाइफ पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म है। फाव्रे के जीवन में कई विवाद रहे, जिनकी वजह से उनके खेल जीवन की चमक फीकी पड़ गई।
लैंडमैन (Landman)
When And Where: 21 मई, जिओ हॉटस्टार
इस अमेरिकन ड्रामा सीरीज की कहानी वेस्ट टेक्सस में ऑइलफील्ड्स की दुनिया को दिखाती है। कुछ अरबपति तेल के कारोबार को इस स्तर पर ले जाने में जुटे हैं कि मौसम, अर्थव्यवस्था और जियोपॉलिटिक्स बदलने वाली है।
हार्ट बीट सीजन 2 (Heart Beat Season 2)
When And Where: 22 मई, जिओ हॉटस्टार
यह तमिल मेडिकल ड्रामा सीरीज है, जिसका पहला सीजन 2024 में आया था। यह सीरीज हिंदी में भी उपलब्ध है।
सायरंस (Sirens)
When And Where: 22 मई, नेटफ्लिक्स
यह अंग्रेजी की लिमिटेड सीरीज है, जिसकी कहानी के केंद्र में दो बहनें हैं।
फियर स्ट्रीट- प्रोम क्वीन (Fear Street Prom Queen)
When And Where: 23 मई, नेटफ्लिक्स
यह अमेरिकी हॉरर फिल्म है।
यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week (12-17 May): ‘है जुनून’ से लेकर ‘अमेरिकन मैनहंट’ और ‘वुल्फमैन’, ओटीटी पर इस हफ्ते की लिस्ट
अभिलाषम
When And Where: 23 मई, प्राइम वीडियो
यह मलयालम फिल्म है, जो सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ रही है।
एयरफोर्स एलीट- थंडरबर्ड्स (Airforce Elite Thunderbirds)
When And Where: 23 मई, नेटफ्लिक्स
इस अंग्रेजी डॉक्युमेंट्री फिल्म में अमेरिकी एयरफोर्स के अधिकारी कॉकपिट के अंदर से फ्लाइट के नजारे दिखाएंगे।
बिग माउथ सीजन 8 (Big Mouth Season 8)
When And Where: 23 मई, नेटफ्लिक्स
कॉमेडी एनिमेशन सीरीज है।
फाइंड द फर्जी (Find The Farzi)
When And Where: 23 मई, जिओ हॉटस्टार
यह कॉमेडी टॉक शो है, जिसे करिश्मा गंगवाल होस्ट कर रही हैं।
द वाइल्ड रोबोट (The Wild Robot)
When And Where: 24 मई, नेटफ्लिक्स
यह साइ फाइ एनिमेशन फिल्म है। इस साल हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में यह फिल्म तीन कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई थी।