मुंबई। OTT Releases (23-29 June): जैसे ही मानसून की फुहारें मौसम को सुहाना बना रही हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस हफ्ते हिंदी सिनेमा और वेब सीरीज के शौकीनों के लिए मनोरंजन का खजाना लेकर आए हैं।
नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जिओ हॉटस्टार और ZEE5 जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर नई रिलीज की धूम है, जो हर तरह के दर्शक के मूड को भाएंगी। चाहे आप दिल दहला देने वाले थ्रिलर के दीवाने हों, हल्की-फुल्की कॉमेडी के कद्रदान हों, या फिर भावनात्मक कहानियों में खो जाना पसंद करते हों, इस हफ्ते की लाइनअप में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास है।
पंचायत सीरीज अपने हास्य और देसीपन के साथ वापस लौट रही है, तो रेड 2 एक्शन और सस्पेंस का तड़का लगाने को तैयार हैं। लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर स्क्विड गेम का तीसरा सीजन भी इसी हफ्ते आ रहा है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने हाल के वर्षों में मनोरंजन की दुनिया को नया आयाम दिया है और अब दर्शकों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती। घर बैठे, एक क्लिक पर विश्व स्तरीय कहानियां और शो उपलब्ध हैं। इस हफ्ते की रिलीज में नए चेहरों के साथ-साथ दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं, जो अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
इस लेख में हम 23 से 29 जून (OTT Releases 23-29 June) तक स्ट्रीमिंग होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट बता रहे हैं, ताकि आप अपने वीकेंड की बिंज-वॉचिंग को और मजेदार बना सकें!
आमि डाकिनी
- प्लेटफॉर्म: सोनी लिव
- रिलीज डेट: 23 जून
- जॉनर: हॉरर
आमि डाकिनी हॉरर ड्रामा है, जो सोनी टीवी पर आज से प्रसारित हो रहा है। यह शो साथ-साथ सोनी लिव पर भी राज 8 बजे से आएगा।
यह भी पढ़ें: Kaalidhar Laapta Trailer: ‘हाउसफुल 5’ के बाद संजीदा अभिनय की ओर लौटे अभिषेक बच्चन, देखें ‘कालीधर लापता’ का ट्रेलर
देवमाणूस
- प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
- रिलीज डेट: 23 जून
- जॉनर: थ्रिलर मराठी फिल्म
आइ एम योर वीनस
When and Where: 23 जून, नेटफ्लिक्स
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट: 23 जून
- जॉनर: अंग्रेजी डॉक्युमेंट्री फिल्म
पंचायत सीजन- 4 (Panchayat Season 4)
- प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो
- रिलीज डेट: 24 जून
- जॉनर: कॉमेडी-ड्रामा
फुलेरा गांव की कहानी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने और रुलाने के लिए तैयार है। ‘पंचायत’ का चौथा सीजन अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) और ग्राम पंचायत की मजेदार टीम के साथ वापस आ रहा है। इस बार गांव की राजनीति और निजी जिंदगी के नए उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ यह सीरीज आपके लिए एकदम परफेक्ट बिंज-वॉचिंग ऑप्शन है।
रेड 2
- प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
- रिलीज डेट: 26 जून
- जॉनर: एक्शन-थ्रिलर
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रहा है। ‘रेड 2’ में एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमेय पटनायक की कहानी देखने को मिलेगी, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जंग जारी रखता है। एक्शन, ड्रामा और दमदार परफॉर्मेंस से भरपूर यह फिल्म आपके लिए एक शानदार अनुभव होगी।
द बेयर सीजन-4
- प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
- रिलीज डेट: 26 जून
- जॉनर: कॉमेडी ड्रामा
मिस्त्री
- प्लेटफॉर्म: जिओ हॉटस्टार
- रिलीज डेट: 27 जून
- जॉनर: थ्रिलर
‘मिस्त्री’ एक सस्पेंस से भरी वेब सीरीज है, जो दर्शकों को अपनी सीट से हिलने नहीं देगी। इसकी कहानी रहस्य और रोमांच से भरी है, जो इसे थ्रिलर प्रेमियों के लिए खास बनाती है। अगर आपको सस्पेंस और ट्विस्ट पसंद हैं, तो इस सीरीज को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।
स्क्विड गेम सीजन 3
When and Where: 27 जून, नेटफ्लिक्स
- प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
- रिलीज डेट: 27 जून
- जॉनर: कोरियन क्राइम थ्रिलर