OTT Releases (5-10 May): इस हफ्ते ‘पारिवारिक’ माहौल में देखिए ‘रॉयल’ लव स्टोरी और ‘ग्राम चिकित्सालय’ की बदहाली

Movies and web series streaming this week on OTT. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases (5-10 May): इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय सिनेमा का शानदार जलवा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी और थ्रिलर से भरी कहानियां तैयार हैं।

इस बार की रिलीज में कुछ बड़े नाम शामिल हैं, जैसे नेटफ्लिक्स पर जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ सच्ची कहानी पर आधारित पॉलिटिकल थ्रिलर है। अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘9 मई को ‘ग्राम चिकित्सालय’ रिलीज होगी, जिसमें अमोल पराशर एक शहर के डॉक्टर की भूमिका में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को बदलते नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की सीरीद द रॉयल्स भी इस हफ्ते का प्रमुख आकर्षण है। इनके अलावा साउथ की दिलचस्प फिल्में भी इस हफ्ते ओटीटी के दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगी। इनमें अजीत की गुड बैड अगली भी शामिल है।

अंग्रेजी के कुछ लोकप्रिय शोज के अगले सीजन इस हफ्ते आ रहे हैं। पूरी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है (OTT Releases 5-10 May):

रॉबिनहुड (Robinhood)

When And Where: 10 मई, जी5

इस तेलुगु एक्शन फिल्म में नितिन और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक चोर की कहानी है, जो हालात के चलते बॉडीगार्ड बन जाता है।

वेरी पारिवारिक सीजन 2

When And Where: 9 मई, यू-ट्यूब

इस कॉमेडी शो को टीवीएफ के यू-ट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Teaser: फुलेरा में चल रही चुनावी हवा, इस बार आमने-सामने प्रधान जी और भूषण

द रॉयल्स (The Royals)

When And Where: 9 मई, नेटफ्लिक्स

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार इस शो के जरिए साथ आ रहे हैं। ईशान प्रिंस और भूमि एक बिजनेसवुमन के किरदार में हैं। दोनों की लव स्टोरी सीरीज में दिखाई जाएगी।

द डिप्लोमैट (The Diplomat)

When And Where: 9 मई, नेटफ्लिक्स

जॉन अब्राहम की फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर उतर रही है। इस फिल्म में जॉन पाकिस्तान स्थित भारतीय डिप्लोमैट के रोल में हैं। यह उजमा अहमद के पाकिस्तान से रेस्क्यू की सच्ची कहानी पर आधारित है।

ग्राम चिकित्सालय

When And Where: 9 मई, प्राइम वीडियो

पंचायत के बाद टीवीएफ एक बार फिर देश के गांव में पहुंच गया है। इस बार कहानी गांव-देहात में स्थित सरकारी अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों की है।

बोहुरूपी

When And Where: 9 मई, जी5

यह बंगाली एक्शन फिल्म है, जिसमेंं अबीर चटर्जी और शिबोप्रोसाद मुखर्जी लीड रोल्स में हैं।

जैक (Jack)

When And Where: 8 मई, प्राइम वीडियो

इस तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और वैष्णवी चैतन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं।

गुड बैड अगली (Good Bad Ugly)

When And Where: 8 मई, नेटफ्लिक्स

इस तमिल फिल्म में अजीत मुख्य भूमिका में हैं। यह सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर आ रही है।

प्यार पैसा प्रॉफिट

When And Where: 7 मई, एमएक्स प्लेयर

सीरीज में मिहिर आहूजा, आरजे महवश , नील भूपलम, आशीष राघव और शिवांगी खेड़कर प्रमुख किरदारों में हैं।

द डेविल्स प्लान- डेथ रूम (The Devils Plan- Death Room)

When And Where: 6 मई, नेटफ्लिक्स

यह कोरियन रिएलिटी शो है, जिसमें 500 मिलियन वॉन दांव पर लगे हैं।

द वॉकिंग डेड- डेड सिटी 2 (The Waling Dead- Dead City 2)

When And Where: 6 मई, प्राइम वीडियो

यह जॉम्बी सीरीज वॉकिंग डेड की स्पिन सीरीज है।

ब्रिटेन एंड द ब्लिट्ज (Britain and The Blitz)

When And Where: 5 मई, नेटफ्लिक्स

इस डॉक्युमेंट्री में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की भूमिका और हालात पर फोकस किया गया है।

येलोस्टोन सीजन 5 पार्ट 1 व 2 (Yellowstone Season 5)

When And Where: 5 मई, जिओ हॉटस्टार

युवा क्राइम फाइल्स

When And Where: 5 मई, जिओ हॉटस्टार

इस शो में सच्ची क्राइम स्टोरीज दिखाई जाएंगी।