OTT Releases This Week (12-17 May): ‘है जुनून’ से लेकर ‘अमेरिकन मैनहंट’ और ‘वुल्फमैन’, ओटीटी पर इस हफ्ते की लिस्ट

Movies and web series on OTT this week. Photo- Instagram

मुंबई। OTT Releases This Week (12-17 May): इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार है, जो आपके मनोरंजन को दोगुना कर देंगी। अगर आप अपने वीकेंड को खास बनाना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स, जिओ हॉटस्टार, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे प्लेटफॉर्म्स आपके लिए ढेर सारा कंटेंट लेकर आए हैं।

चाहे आपको एक्शन से भरपूर थ्रिलर पसंद हो, हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी, या फिर इमोशनल ड्रामा, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। कई बड़ी रिलीज इस हफ्ते सुर्खियां बटोरने को तैयार हैं। मसलन, है जुनून! ड्रीम डेयर डोमिनेट, एक ऐसी सीरीज है, जो सपनों को हकीकत में बदलने की प्रेरणा देती है।

मरनामास एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगा। अगर आपको साइंस-फिक्शन और एनिमेशन का मज़ा लेना है। डॉक्युमेंट्रीज के शौकीन हैं तो ओसामा बिन लादेन को खोजने और मारने पर आधारित डॉक्यु सीरीज है।

आइए, एक नजर डालते हैं कि 12 से 17 मई के बीच ओटीटी पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा और कौन सी फिल्में और सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में शामिल हो सकती हैं!

बैड थॉट्स (Bad Thoughts)

When And Where: 13 मई, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिका कॉमेडी सीरीज है।

वेरी पारिवारिक सीजन-2

When And Where: 14 मई, टीवीएफ का यू-ट्यूब चैनल

टीवीएफ की यह सीरीज पिछले हफ्ते रिलीज होने वाली थी, मगर ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में पैदा हुए युद्ध जैसे हालात की वजह से स्थगित कर दी गई थी।

अमेरिकन मैनहंट ओसामा बिन लादेन (American Manhunt Osama Bin Laden)

When And Where:  14 मई, नेटफ्लिक्स

इस अमेरिकी डॉक्यु सीरीज में दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादियों में से एक रहे ओसामा बिन लादेन को ढूंढकर ठिकाने लगाने की घटना को दिखाया गया है।

मरनामास

When And Where: 14 मई, सोनी लिव

मलयालम कॉमेडी फिल्म है।

विनी जूनियर (Vini Jr.)

When And Where: 15 मई, नेटफ्लिक्स

यह ब्राजिलियन डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें फुटबालर विनी जूनियर के स्टार बनने की कहानी दिखाई गई है।

फ्रैंकलिन (Franklin)

When And Where:  15 मई, नेटफ्लिक्स

यह लेबनानी सीरीज है, जिसमें जाली करेंसी बनाने वाले की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए परफेक्ट 100 डॉलर छापता है।

ओवर कम्पेंसेटिंग (Over Compensating)

When And Where:  15 मई, प्राइम वीडियो

यह अमेरिकी कॉमेडी सीरीज है।

है जुनून

When And Where:  16 मई, जिओ हॉटस्टार

यह म्यूजिकल राइवरली पर आधारित सीरीज है। नील नितिन मुकेश और जैकलीन फर्नांडिज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फुटबाल पैरेंट्स (Football Parents)

When And Where:  16 मई, नेटफ्लिक्स

यह डच कॉमेडी सीरीज है।

डस्टर

When And Where:  16 मई, जिओ हॉटस्टार

अंग्रेजी का क्राइम ड्रामा पीरियड शो है। 1972 में, एफबीआई की पहली ब्लैक महिला एजेंट साउथवेस्ट में क्राइम को नियंत्रित करने के लिए एक शातिर ड्राइवर को नियुक्त करती है।

वुल्फमैन

When And Where: 17 मई, जिओ हॉटस्टार

यह हॉलीवुड हॉरर फिल्म है, जिसमें जूलिया गारनर लीड रोल में हैं।