मुंबई। Saare Jahan Se Accha Trailer: सिनेमा के पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, इस समय जासूसों का बोलबाला है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वॉर 2 रिलीज हो रही है, जो यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर भारतीय जासूसी संस्था के एजेंटों के किरदार में हैं।
वहीं, ओटीटी पर स्पाइ सीरीज सारे जहां से अच्छा और सलाकार पांच दिनों के अंतर पर आ रही हैं। सोमवार को सारे जहां से अच्छा का ट्रेलर जारी कर दिया गया, जिसमें प्रतीक गांधी रॉ एजेंट बने हैं।
क्या है सारे जहां से अच्छा की कहानी?
कहानी 70 के दशक में दिखाई गई है। पाकिस्तान गुप्त रूप से अपने न्यूक्लियर कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है। भारतीय जासूसी संस्था रॉ को डर है कि अगर पाकिस्तान सफल हो जाता है तो तीसरा वर्ल्ड वॉर नहीं, लास्ट वर्ल्ड वॉर होगा। लिहाजा, पाकिस्तान के कार्यक्रम को पलीता लगाना होगा।
पाकिस्तान के न्यूक्लियर रिएक्टर का पता लगाने के लिए रॉ एजेंट विष्णु शंकर (प्रतीक गांधी) को पाकिस्तान भेजा जाता है। नवविवाहित विष्णु शंकर अपनी पत्नी (तिलोत्तमा शोम) के साथ दुश्मन मुल्क पहुंच जाता है। मगर, वहां आइएसआइ चीफ मुर्तजा मलिक (सनी हिंदूजा) पैनी नजर रखे हुए है।
हर कदम खतरे का सामना करते हुए विष्णु शंकर को अपने मिशन में कामयाब होना है। यहां असफल रहने की कोई गुंजाइश नहीं है। सारे जहां से अच्छा मूल रूप से दो देशों की गुप्तचर संस्थाओं के एजेंटों के बीच जहनी और जमीनी लड़ाई को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: August OTT Releases: देशभक्ति के नाम अगस्त! ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएगी मनोरंजन की सुनामी
क्या है स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज?
गौरव शुक्ला क्रिएटेड सीरीज का निर्देशन सुमित पुरोहित ने किया है। भावेश मंडालिया, गौरव शुक्ला, मेघना श्रीवास्तव, अभिजीत खुमान, शिवम शंकर, कुणाल कुशवाहा और इसराक शाह ने इसे लिखा है। निर्माण बॉम्बे फेबल्स ने किया है।
सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदूजा, सुहेल नय्यर, कृतिक कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी प्रमुख किरदारों में हैं। सीरीज 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

सलाकार से मिलती-जुलती है सारे जहां से अच्छा
सिनेमा में कभी-कभी ऐसा होता है कि मिलते-जुलते विषयों पर बनी कई फिल्में लगभग एक ही वक्त में रिलीज की जाती हैं। अब ओटीटी पर भी यह मंजर नजर आ रहा है।
नेटफ्लिक्स की सीरीज सारे जहां से अच्छा और जिओ हॉटस्टार की सीरीज सलाकार का विषय एक ही है- पाकिस्तान के न्यूक्लियर रिएक्टर कार्यक्रम को रोकने की कोशिश। सलाकार में नवीन कस्तूरिया रॉ एजेंट के किरदार में हैं। यह सीरीज 8 अगस्त को रिलीज हो रही है।

