Sarzameen Trailer: ‘मां कितना भी प्यार करे, बेटा बाप की तरह बन ही जाता है’, देखें सरजमीं का ट्रेलर

Sarzameen trailer out on Jio Hotstar. Photo- Film Team

मुंबई। नादानियां के बाद इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म सरजमीन ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस फिल्म में इब्राहिम को पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल के साथ मिला है। दोनों कलाकार इब्राहिम के माता-पिता के किरदार में हैं।

फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। इसका निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है, जो बमन ईरानी के बेटे हैं। कायोज इस फिल्म से निर्देशन में पारी शुरू कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है।

क्या है फिल्म की कहानी और किरदार?

पृथ्वीराज सुकुमारन आर्मी ऑफिसर विजय मेनन के किरदार में हैं, जिसके लिए अपनी सरजमीं से बढ़कर कुछ भी नहीं है। यह ऐसे पिता का किरदार है, जो फर्ज और पिता के प्यार के बीच फंसा है। बचपन से ही बेटे हरमन और पिता विजय के बीच दूरी बन जाती है।

मां महर के रोल में काजोल हैं, जिसे इस बात का गिला है कि पिता बेटे को समझता नहीं है। अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए वो जी-जान लगा देती है। बाप-बेटे के बीच की दूरी का फायदा देश के दुश्मन उठाते हैं और बाप के सामने बेटे को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं।

यह भी पढ़ें: July OTT Releases: ओटीटी पर जमकर एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा, यहां देखें जुलाई में आ रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर में इब्राहिम एग्रेसिव किरदार में हैं। अलग-अलग मौकों पर उनके लुक में बदलाव भी दिखता है। एक तरह से यह ग्रे शेड कैरेक्टर है। उनकी डेब्यू फिल्म से बिल्कुल अलग है। इस रोल में इब्राहिम के अभिनय में कुछ मैच्योरिटी दिखने की सम्भावना है। थ्रिलर ड्रामा फिल्म का ट्रेलर ठीकठाक है और फिल्म के लिए उत्सुकता जगाता है।

कायोज ने फिल्म को लेकर कहा कि यह मेरी पहली फीचर फिल्म है, जिसका निर्देशन किया है। यह इमोशनल और इंटेंस फिल्म है, जो बड़े सवाल पूछती है, मगर कुल मिलाकर यह प्यार, पहचान और इस उलझी हुई दुनिया में अपनी जगह खोजने के बारे में है।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि फिल्म में मुझे काजोल के साथ काम करने को मिला, जो बेहद शानदार कलाकार हैं और इब्राहिम एक उभरते हुए सितारे हैं। काजोल ने कहा कि इब्राहिम को इतना जटिल किरदार निभाते हुए देखना अच्छा लगा। फिल्म में मेरा किरदार परतदार है।

इब्राहिम ने अपने किरदार को लेकर कहा कि मेरे लिए यह एक इमोशनल पड़ाव है, जिसे कभी नहीं भूलूंगा। मेरा किरदार प्यार, वफादारी और सच्चाई के बीच झूल रहा है। काजोल मैम और पृथ्वीराज सर को काम करते हुए देखना खजाने से कम नहीं। सरजमीं में मैंने अपना दिल और आत्मा उड़ेल दी हैं। उम्मीद है कि दर्शकों फिल्म पसंद आएगी।

कब रिलीज होगी Sarzameen?

सरजमीं 25 जुलाई को जिओ हॉटस्टार पर हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज होगी।