The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की तफ्तीश दिखाएगा सोनी-लिव का नया शो

SonyLIV show on Rajiv Gandhi Assassination Case. Photo- Instagram

मुंबई। The Hunt- The Rajiv Gandhi Assassination Case: भारतीय राजनीतिक इतिहास की सबसे सनसनीखेज और दुखद घटनाओं में शामिल है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या। इस केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी-लिव इस हत्याकांड की तफ्तीश पर इनवेस्टिगेटिव शो द हंट- द राजीव गांधी एसेसिनेशन केस लेकर आया है।

यह शो इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट अनिरुद्ध मित्रा की बेस्टसेलिंग किताब नाइंटी डेज पर आधारित है। शो का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकुनूर मूवीज ने किया है। नागेश कुकुनूर ने शो का निर्देशन किया है। शो का लेखन रोहित बनावलिकर और श्रीराम रज्जन ने किया है।

क्या है शो की स्टार कास्ट और रिलीज डेट?

शो में अमित सियाल, एसआइटी चीफ डीआर कार्तिकेयन की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अपने किरदार को लेकर अमित सियाल ने कहा- “यह सिर्फ एक अपराध प्रक्रियात्मक ड्रामा नहीं है, यह इस बारे में है कि कैसे अदृश्य हाथ इतिहास को आकार देते हैं। इस भूमिका ने मुझे सत्ता, दुख और न्याय के सबसे अंधेरे कोनों को खोजने के लिए चुनौती दी। मैं एक सच्चाई और दृढ़ता पर आधारित किरदार को चित्रित करने का सम्मान महसूस करता हूं।”

यह भी पढ़ें: Netflix Show Final Seasons: इन शोज का गिर जाएगा पर्दा, तारीख नोट कर लीजिए- कब आ रहे फिनाले एपिसोड्स?

अन्य कलाकारों में एसपी सीबीआई अमित वर्मा के किरदार में साहित वैद हैं। डीएसपी सीबीआई राघोथमन के रोल में भगवती पेरुमल हैं। दानिश इकबाल, डीआइजी सीबीआई अमोद कांत, गिरीश शर्मा डीआइजी सीबीआई राधविनोद राजू, विद्युत गर्ग, एनएसजी कमांडो कैप्टन रविंद्रन के किरदार में दिखेंगे।

इनके अलावा विश्वजीत प्रधान, शरीफ मुस्तफात, अंजना बालाजी, बी साई दिनेशन, श्रुति जयन और गौरी मेनन अन्य किरदारों में नजर आएंगे। शो 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी-लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।

Rajiv Gandhi Assassination Case से प्रेरित फिल्में और शो

राजीव गांधी हत्याकांड की साजिश पर 2013 में शूजित सरकार फिल्म मद्रास कैफे लेकर आये थे, जिसमें जॉन अब्राहम ने जाफना में कोवर्ट ऑपरेशन के लिए रॉ द्वारा नियुक्त किये गये भारतीय फौज के अधिकारी का किरदार निभाया था।

राज एंड डीके की क्राइम वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की कहानी भी राजीव गांधी हत्याकांड से प्रेरित थी, जिसमें मनोज बाजपेयी काल्पनिक एजेंसी थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल के सीनियर अधिकारी श्रीकांत बाजपेयी का किरदार निभाते हैं। सामंथा रूथ प्रभु ने शो में सुसाइड बॉम्बर का किरदार निभाया था।

साउथ में भी इस केस से प्रेरित फिल्में बन चुकी हैं। इनमें मिशन 90 डेज, द टेररिस्ट, सायनाइड और Kuttrapathirikai शामिल हैं।

राजीव गांधी की हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान की गई थी। रैली के बाद एक महिला सुसाइड बॉम्बर ने राजीव गांधी के पैर छूने के बहाने इस दुर्दांत घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए आतंकी संगठन लिट्टे को जिम्मेदार माना गया था।