मुंबई। Taskaree Teaser Out: हिंदी सिनेमा में बेबी,स्पेशल 26 जैसी फिल्में और स्पेशल ऑप्स जैसी बेहतरीन स्पाइ सीरीज देने वाले नीरज पांडेय अब तस्करी के रोमांचक किस्सों को सीरीज के जरिए दिखाएंगे, जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है। इस तस्करी- द स्मगलर्स वेब सीरीज में इमरान हाशमी तेज-तर्रार कस्टम ऑफिसर के रोल में दिखेंगे।
नेटफ्लिक्स ने जारी किया टीजर
बुधवार को इसका टीजर जारी करके आधिकारिक घोषणा कर दी गई। टीजर में इमरान हाशमी की आवाज सुनाई देती है, जो सीरीज का परिचय देते हैं- 2000 एकड़ में फैला मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के व्यस्ततम एयरपोर्टों में से है। सदियों से जहां-जहां ट्रैवल और बिजनेस हुआ है, वहां तस्करी भी हुई है।
तस्करी यानी स्मगलिंग।सालों से तस्करों और हमारे बीच आंख-मिचौली का खेल चलता चला आ रहा है। कभी वो जीतते हैं, कभी हम। हम कौन? हम पूरी दुनिया के तस्करों का सबसे बुरा सपना हैं- सीमा शुल्क अधिकारी यानी कस्टम्स ऑफिसर।
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show Season 4: प्रियंका चोपड़ा के साथ होगा नये सीजन का आगाज, इस दिन कपिल शर्मा करेंगे वापसी
कब रिलीज होगी सीरीज?
तस्करी- द स्मगलर्स वेब 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा रही है। सीरीज में शरद केल्कर, जोया अफरोज, नंदीश संधू, अमृता खान्विलकर, फ्रैडी दारूवाला, अनुजा साठे, अनुराग सिन्हा, जमील खान, वीरेंद्र सक्सेना, हेमंत खेर अहम किरदारों में नजर आएंगे।

इमरान हाशमी की यह तीसरी वेब सीरीज है, जिसमें वो लीड रोल निभा रहे हैं। उन्होंने 2019 में नेटफ्लिक्स पर आई बार्ड ऑफ ब्लड से ओटीटी डेब्यू किया था। इस सीरीज का निर्माण रेड चिलीज ने किया था। अब इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा है। इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इमरान ने कैमियो किया था, जो काफी चर्चित रहा।
2024 में इमरान डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई सीरीज शोटाइम में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर का किरदार निभाया था। फिल्मों की बात करें तो उनकी पिछली स्क्रीन प्रेजेंस हक में रही, जिसमें यामी गौतम उनके साथ लीड रोल में थीं।

