मुंबई। The Bads Of Bollywood First Look: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The ba***ds Of Bollywood) का टीजर रविवार को रलीज कर दिया गया और आते ही टीजर छा गया है। फैंस टीजर को लेकर काफी उत्साहित हैं और आर्यन में शाह रुख की झलक देख रहे हैं।
शाह रुख खान ने रिलीज किया टीजर
इस शो का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले गौरी खान ने किया है। शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इससे पहले 20 अगस्त को इसका प्रीव्यू रिलीज किया जाएगा।
शाह रुख ने टीजर शेयर करके लिखा- आपने मांग और नेटफ्लिक्स ने पूरा कर लिया। यह थोड़ा ज्यादा हो गया नही? पर आदत डाल लो, क्योंकि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीव्यू 20 अगस्त को आएगा।
यह भी पढ़ें: ‘भाई, अब उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो,’ Shah Rukh Khan ने की ट्रोल की बोलती बंद, King को लेकर दिया अपडेट

क्या है The Ba***ds Off Bollywood शो?
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड क्या शो है, यह आर्यन खुद टीजर में बताते हैं, जिससे लगता है कि यह बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरी अगल अंदाज में दिखाएगा, आर्यन के नजरिए से।
टीजर की शुरुआत शाह रुख की फिल्म मोहब्बतें के अंदाज में होती है। आर्यन खान की आवाज आती है- एक लड़की थी दीवानी सी। एक लड़के पर वो मरती थी। नजर झुकाकर शरमाकर। गलियों से गुजरती थी और अचानक एक ट्रक आया और उसे कुचलकर चला गया।
आर्यन कहते हैं- थोड़ा ज्यादा हो गया ना… आदत डाल लो, क्योंकि मेरा शो भी थोड़ा ज्यादा है। है किस बारे में- बॉलीवुड, जिसे आपने सालों से प्यार भी किया और वार भी किया। तो मैं भी वही करूंगा। बहुत सारा प्यार और थोड़ा सा वार। क्योंकि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो… अब शुरू होगा।
आर्यन के वॉइसओवर पर शो की स्टार कास्ट के दृश्य आते हैं, जिनमें लक्ष्य लालवानी और सहर बाम्बा शामिल हैं। शो के अन्य कलाकारों में बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी हैं।
आर्यन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और उनमें शाह रुख की झलक दख रहे हैं। खासकर, आर्यन की आवाज और डायलॉग डिलीवरी ने समां बंधा दिया है। कई यूजर्स ने उनकी तारीफ भी की है।

यू-ट्यूबर और एक्टर केआरके ने यहां तक कह दिया कि आर्यन भविष्य के सुपरस्टार हैं। शाह रुख को समझाना चाहिए कि वो पर्दे पर आकर अभिनय करें।


दिलचस्प बात यह है कि जहां ज्यादातर स्टार किड्स एक्टर या एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में पारी शुरू करते हैं, आर्यन खान ने निर्देशक के तौर पर अपनी पारी शुरू की है और उन्हें स्क्रीन पर देखकर फैंस कह रहे हैं कि आर्यन को अभिनय करना चाहिए।