The Bads Of Bollywood Trailer: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का ट्रेलर आउट, सलमान खान से करण जौहर तक के कैमियो

Bads of Bollywood trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। The Bads Of Bollywood Trailer: Netflix ने आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू यानी ट्रेलर बुधवार को मुंबई में रिलीज किया गया। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित यह सीरीज आर्यन खान का ब्रेन चाइल्ड है।

सह-निर्माता बिलाल सिद्दीकी और मनाव चौहान ने सीरीज लिखी है। यह एक अंडरडॉग कहानी है, जो पूछती है अपने सपने के लिए आप कितनी दूर जाएंगे, आप क्या खोने को तैयार हैं और क्या आप रास्ते में कुछ बॉलीवुड बैडीज से बच सकते हैं? शो 18 सितम्बर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

शाह रुख खान ने ह्यूमर के साथ शो की कास्ट को पेश किया, जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, मनोज पहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह और विजयंत कोहली शामिल हैं, साथ ही रजत बेदी और गौतमी कपूर भी हैं।

शाह रुख खान और आर्यन खान ने मंच पर आकर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की दुनिया का परिचय दिया। आर्यन ने वास्तविक भावनाओं और मानवीय महत्वाकांक्षा से प्रेरित कहानी बनाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा- “द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ, मैं एक ऐसी दुनिया बनाना चाहता था, जो जीवंत लगे, ग्लिट्ज़ और ग्रिट का मिश्रण, जहां महत्वाकांक्षा चमकती है, अहंकार टकराते हैं और कुछ भी वैसा नहीं होता जैसा लगता है।”

‘बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘डार्लिंग्स’, ‘भक्षक’, ‘बेताल’ और ‘क्लास ऑफ ’83’ के बाद, यह Netflix और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच छठा कॉलैबरेशन है। शाहरुख खान ने बेटे आर्यन के डेब्यू को लेकर कहा- “यह गर्व का पल है। आर्यन को इतनी स्पष्टता और गहनता के साथ अपनी दृष्टि को तराशते देखना।

यह कहानी कहने का तरीका है, जो तीखा, जागरूक और बोल्ड है। और मुझे लगता है कि Netflix पर दर्शक इसके दिल से उतना ही जुड़ेंगे, जितना इसकी शैली से।”