मुंबई। The Great Shamsuddin Family Trailer: जिओ हॉटस्टार ने अपने नए पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ का ट्रेलर जारी किया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुषा रिजवी ने किया है,जो पीपली लाइव के लिए जानी जाती हैं।
क्या है द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली की कहानी?
फिल्म की कथाभूमि दिल्ली है और एक मिडिल क्लास मुस्लिम परिवार को केंद्र में रखकर दिखाई गई है। कहानी बानी अहमद (कृतिका कामरा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक महत्वपूर्ण काम के लिए 12 घंटों की डेडलाइन मिली है। मगर, इसी दौरान परिवार के सदस्य- मा, मौसियां, रिश्तेदार और पुराने संबंधी आ धमकते हैं।
इन बिन बुलाये मेहमानों के आ जाने से बानी की जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। रिश्तों की भावनात्मक उलझन में उसकी डेडलाइन फंस जाती है। अब बानी इस मुश्किल से कैसे निपटेगी और कैसे डेडलाइन पर काम खत्म करेगी, यही फिल्म की कहानी है।
चुनौती में डालने वाला परिवार ही देता है साथ
निर्देशक अनुषा रिजवी ने फिल्म को लेकर कहा, “‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ की कहानी मेरी उस गहरी भावनात्मक समझ से जन्मी है, जो भारतीय परिवारों की प्यारी अव्यवस्था, स्पष्ट राय और बेइंतहा मोहब्बत से जुड़ी है।
मूल रूप से यह फिल्म सिर्फ व्यवधानों के बारे में नहीं, बल्कि इस बारे में है कि परिवार अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण और उलझाने वाली स्थिति में भी हमें किस तरह आकार देता है और हम उस प्रभाव से कभी पूरी तरह मुक्त नहीं हो पाते।
बानी के एक दिन की इस हलचल के माध्यम से, मेरी इच्छा है कि दर्शक अपनी जिंदगी के परिचित किरदारों को पहचानें। वह मां जिसकी चिंता कभी खत्म नहीं होती, वह मौसी जो हर बात में राय देती है, वह भाई-बहन जिनसे तकरार भी है और अपनापन भी, और वह रिश्तेदार जो हमेशा गलत समय पर आता है, लेकिन सही इरादों के साथ।”
दर्शक भावनात्मक तूफान को महसूस करेंगे
बानी अहमद की मुख्य भूमिका निभा रहीं कृतिका कामरा ने कहा, “ट्रेलर के जारी होने के बाद मैं बेहद उत्साहित हूं कि दर्शक अब बानी से रूबरू हो पाएंगे। यह पूरी कहानी उसकी दृष्टि से आगे बढ़ती है। बानी एक सामान्य मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार की बड़ी बेटी है। हमेशा भरोसेमंद, जिम्मेदार और अपने सपनों से पहले दूसरों की जरूरतों को प्राथमिकता देने वाली।
हालांकि, वह सिर्फ एक ऐसा दिन चाहती है, जिसमें वह अपने भविष्य पर ध्यान दे सके, लेकिन इसके बजाय वह परिवार की अराजकता में घिर जाती है। इस किरदार ने मुझे एक साथ उसकी ताकत, संवेदनशीलता, हास्य और झुंझलाहट को महसूस करने और निभाने का अवसर दिया।
मैं उत्सुक हूं कि दर्शक उस भावनात्मक तूफान को महसूस करें, जिससे बानी पूरी कहानी के दौरान दूर भागने की कोशिश करती है।”
क्या है स्टार कास्ट और रिलीज डेट?
फिल्म में कृतिका कामरा, पूरब कोहली, फरीदा जलाल, श्रेया धन्वंतरि, जूही बब्बर, शीबा चड्ढा, डॉली अहलूवालिया, नताशा रस्तोगी और निशंक वर्मा सहित कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण आलोक जैन, अजीत अंधारे और महमूद फारुकी ने किया है। महमूद, पीपली लाइव के सह-निर्देशक थे। फिल्म का प्रीमियर 12 दिसंबर 2025 को जिओ हॉटस्टार पर किया जाएगा।

