मुंबई। The Thursday Murder Club Trailer: अगस्त में ओटीटी पर कई मजेदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। अब इनमें नेटफ्लिक्स की मर्डर मिस्ट्री फिल्म द थर्सडे मर्डर क्लब भी जुड़ गई है, जिसकी घोषणा प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को ट्रेलर के साथ की। इस फिल्म के हीरो चार बुजुर्ग हैं, जो शौकिया तौर पर कत्ल की गुत्थियां सुलझाते हैं। चार बुजुर्गों के किरदार में हेलन मिलर, पियर्स ब्रोसनन, बेन किंग्स्ले और सेलिया इम्री हैं।
क्या है द थर्सडे मर्डर क्लब की कहानी?
रिचर्ड उस्मान के इसी नाम के अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित, द थर्सडे मर्डर क्लब चार जोशीले रिटायर बुजुर्गों- एलिजाबेथ (हेलेन मिरेन), रॉन (पियर्स ब्रॉसनन), इब्राहिम (बेन किंग्सले) और जॉयस (सेलिया इम्री) की कहानी है, जो मनोरंजन के लिए पुराने अनसुलझे हत्याओं के मामलों को सुलझाते हैं।
जब उनके अपने दरवाजे पर एक आकस्मित मौत होती है तो उनके शौकिया जासूसी काम में रोमांचक मोड़ आता है, क्योंकि उनके सामने एक असली रहस्यमयी हत्या का मामला आ जाता है। क्रिस कोलंबस द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेटफ्लिक्स और एम्बलिन एंटरटेनमेंट की साझेदारी में निर्मित फिल्म है।
यह भी पढ़ें: August OTT Releases: देशभक्ति के नाम अगस्त! ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आएगी मनोरंजन की सुनामी
कब रिलीज होगी फिल्म?
द थर्सडे मर्डर क्लब 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसका स्क्रीनप्ले कैटी ब्रैंड और सुजन हीथकोट ने लिखा है। उपरोक्त चारों कलाकारों के अलावा फिल्म में नाओमी एकी, डैनियल मेज, हेनरी लॉयड-ह्यूग, टॉम एलि, जोनाथन प्राइस, डेविड टैनेंट, पॉल फ्रीमैन, जियोफ बेल, रिचर्ड ई ग्रांट और इनग्रिड ओलिवर अहम किरदारों में दिखेंगे।