The Witcher Season 4 Trailer: नये सीजन में विचर के किरदार में दिखेंगे लियाम हेम्सवर्थ, पहला ट्रेलर हुआ जारी

The Witcher Season 4 trailer out. Photo- Screenshot

मुंबई। The Witcher Season 4 Trailer: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर फैंटेसी सीरीज ‘द विचर’ के फैंस के लिए खुशखबरी! सीजन 4 का ऑफिशियल ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को एक रोमांचक सफर की झलक दिखाता है। इस ट्रेलर में लियाम हेम्सवर्थ को गेराल्ट ऑफ रिविया के रूप में पहली बार देखा जा सकता है, जो हेनरी कैविल की जगह ले रहे हैं।

ट्रेलर एक्शन से भरपूर है और सीरी की खोज पर फोकस करता है, जहां गेराल्ट कुछ जांबाजों की टीम को इकट्ठा करता है।

क्या कहता है ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत में गेराल्ट की नई टीम दिखाई जाती है, जो सीरी को ढूंढने के मिशन पर निकलती है। इसमें इंटेंस फाइट्स, जादू और राजनीतिक साजिशें नजर आती हैं, जो सीरीज के फैंटेसी एलिमेंट्स को हाइलाइट करती हैं। एक सीन में लियाम हेम्सवर्थ का गेराल्ट एफ-बॉम्ब ड्रॉप करता है, जो कैरेक्टर की टफ पर्सनैलिटी को दिखाता है।

ट्रेलर में अमेजिंग विजुअल इफेक्ट्स और इंटेंस बैटल सीक्वेंस हैं, जो दर्शकों को सीजन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करवाएंगे। पिछले महीने 13 सितंबर को रिलीज हुए टीजर में लियाम को गेराल्ट के रूप में पहली क्लिप दिखाई गई थी, जहां वे एक विच से लड़ते नजर आए।

यह भी पढ़ें: OTT Web Series in October: इस महीने आ रही हैं इतनी सीरीज, सोचेंगे क्या देखें क्या छोड़ें? यहां हाजिर है पूरी लिस्ट

सीजन 4 में फ्रेया एलन सीरी के रूप में वापस आ रही हैं, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में अन्या चालोत्रा (येन्नेफर) और जोई बाटे (जास्कियर) शामिल हैं। लियाम हेम्सवर्थ का गेराल्ट नया ट्विस्ट ला रहा है और ट्रेलर से लगता है कि कहानी एंड्रेज सैपकोवस्की की बुक्स पर आधारित रहेगी, जहां गेराल्ट की हैन्सा टीम सीरी की तलाश में निकलती है।

सीरीज का यह सीजन कॉन्टिनेंट की राजनीतिक अस्थिरता और युद्ध पर फोकस करेगा, जहां गेराल्ट को अपनी फैमिली को बचाने के लिए मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे।

कब रिलीज होगा चौथा सीजन?

‘द विचर’ सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर 30 अक्टूबर को रिलीज होगा और सभी एपिसोड एक साथ उपलब्ध होंगे। यह सीजन सीरीज के अंतिम दो सीजनों में से पहला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने सीजन 5 को फाइनल सीजन घोषित किया है।

फैंस को उम्मीद है कि लियाम हेम्सवर्थ का परफॉर्मेंस हेनरी कैविल की कमी को पूरा करेगा, हालांकि कुछ आलोचनाएं भी सामने आ रही हैं। ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस इसे देखकर उत्साहित हैं।