Half CA Season 2 Release Date: इतना आसान थोड़े ही पूरा सीए बनना, इस दिन आ रहा है दूसरा सीजन

Half CA trailer and release date out. Photo- Instagram

मुंबई। Half CA Season 2 Release Date: द वायरल फीवर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के जीवन को लेकर कई शोज बनाये हैं, जिनमें इंजीनियरिंग और आइएएस जैसे व्यवसाय शामिल हैं। इसी क्रम में सीए यानी चार्टर्ड एकाउंटेंट के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए हाफ सीए शो शुरू किया, जिसका दूसरा सीजन आने वाला है।

कब और कहा देंखें?

हाफ सीए, एकाउंटेंसी के क्षेत्र में काफी लोकप्रिय शब्द है। इसका मतलब उन लोगों से होता है, जो सीए इंटरमीडिएट तो कर लेते हैं, मगर फाइनल एग्जाम पास नहीं कर पाते। हाफ सीए शो इस प्रोफेशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की उपलब्धियों, संघर्षों और चुनौतियों को दर्शाता है।

गुरुवार को टीवीएफ ने दूसरे सीजन का ट्रेलर शेयर करके लिखा- हमारे फेवरिट सीए एस्पिरेंट्स आ गये हैं वापस लाइफ का अगला पड़ाव पार करने। हाफ सीए सीजन 2, 27 अगस्त से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: OTT Releases (18-24 August): ओटीटी पर इस हफ्ते आएगी ‘मां’, बिग बॉस की होगी वापसी, पढ़ें पूरी लिस्ट

क्या है हाफ सीए की कहानी?

हाफ सीए के दूसरे सीजन में दिखाया जाएगा कि इंटर करने के बाद एहसास चन्ना किसी बड़ी कम्पनी में आर्टिकलशिप ढूंढ रही है। साथ ही निजी लाइफ की चुनौतियों का सामना कर रही है। शो में बोट के फाउंडर अमन गुप्ता भी एपीयरेंस दे रहे हैं।

शो का निर्देशन प्रतीश मेहता ने किया है। शो में एहसास के अलावा ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, अनमोल कजानी, प्रीत कमानी और रोहन जोशी मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं।

इसका पहला सीजन 2023 में अमेजन मिनी टीवी पर आया था। पहले सीजन में 34-44 मिनट के पांच एपिसोड्स थे, जिनके टाइटल थे- सीए क्यों करना है, ओवरहेड एक्सपेंसेज, राइट ऑफ, ग्रुप 1 ग्रुप 2 और बैलेंस शीट।