मुंबई। Two Much Trailer: सोमवार को अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने आगामी टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का ट्रेलर जारी कर दिया। बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेसेज काजोल और ट्विंकल खन्ना की मेजबानी वाला यह अनस्क्रिप्टेड टॉक शो हंसी, मजाक और अनफिल्टर्ड बातचीत का अनोखा मेल है।
लगभग दो मिनट लंबे इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस स्टार्स की केमिस्ट्री और फनी मोमेंट्स की तारीफ कर रहे हैं।
काजोल और ट्विंकल की मस्ती
ट्रेलर की शुरुआत काजोल और ट्विंकल की जोशीली बातचीत से होती है, जहां दोनों पुरानी यादें ताजा करती नजर आती हैं। काजोल का बोल्ड अंदाज और ट्विंकल के विटी ह्यूमर ने दर्शकों को बांध लिया।
ट्रेलर में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे मेहमान बनकर हाजिर होते हैं, जिनमें सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और चंकी पांडे शामिल हैं।
हाइलाइट्स में आमिर का सलमान के गाल पर प्लेफुल किस, गोविंदा और चंकी के बीच कॉमिकल एक्सचेंज, और करण जौहर व जाह्नवी के चीकू जोक्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: SonyLIV का मिडवीक धमाका! ‘महारानी 4’ और ‘स्कैम 2010’ समेत दो दर्जन से ज्यादा शोज का ताबड़तोड़ एलान
शरारत करते दिखे नये-पुराने एक्टर्स
विक्की कौशल का डायलॉग “तुम हमें मुसीबत में डाल दोगी” और सलमान का हंसते हुए कहना “मैं अब तीन एक्सप्रेशंस पर सर्वाइव कर रहा हूं” ट्रेलर को और मजेदार बनाते हैं।
काजोल ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, “ट्विंकल और मैं पुरानी दोस्त हैं और जब हम बातें करते हैं तो डिलाइटफुल कैओस हो जाता है। इसी से इस टॉक शो का आइडिया आया।”
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने जोर देकर कहा, “मैं हमेशा मानती हूं कि सबसे अच्छी बातचीत ईमानदार और ह्यूमर से भरी होती है और यही ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का दिल है।”
ट्रेलर में दिखने वाले गेस्ट्स की कैंडिड बातें, जैसे सलमान की एक्सप्रेशंस पर चुटकी और आलिया के प्लेफुल रिएक्शंस, शो को फैमिली एंटरटेनर बनाती हैं।
सोशल मीडिया पर #TwoMuchWithKajolAndTwinkle ट्रेंड कर रहा है, जहां फैंस पूछ रहे हैं कि शाहरुख खान कब आएंगे।
कब रिलीज होगा शो?
प्राइम वीडियो की यह पहल बॉलीवुड की इनसाइड स्टोरीज को घर बैठे लाने वाली है। काजोल-ट्विंकल की जोड़ी पहले कभी नहीं दिखी, जो इसे स्पेशल बनाती है। कुल मिलाकर, ट्रेलर ने शो की हाइप को चरम पर पहुंचा दिया। शो 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर शुरू होगा, जिसमें हर गुरुवार नया एपिसोड रिलीज होगा।