मुंबई। Netflix Show Final Seasons: इस साल नेटफ्लिक्स की कई पॉपुलर और दमदार सीरीज अपने अंतिम सीज़ के साथ विदाई ले रही हैं। इनमें साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो यू पांच सीजंस के बाद सफर पूरा कर चुका है। वहीं, कराटे किड फिल्मों की सीक्वल सीरीज कोबरा काय का भी पर्दा गिर चुका है।
अब आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स के कुछ और लोकप्रिय शो विदा ले रहे हैं। ये ऐसे शोज हैं, जिनके एक-एक सीजन का दर्शकों ने बेसब्री से इंतजार किया है और इनकी विदाई आसान नहीं होगी। यह एक इमोशनल राइड होगी।
स्क्विड गेम (Squid Game) सीजन 3
रिलीज डेट: 27 जून 2025
कोरियन ड्रामा स्क्विड गेम ने 2020 में अपने पहले सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर इतिहास रच दिया और यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला नॉन-इंग्लिश शो बन चुका है। सीजन 2 के क्लिफहैंगर ने दर्शकों को और उत्साहित कर दिया है।
सीजन 3 में सियॉन्ग जी-हुन (ली जंग-जे) की कहानी खत्म होगी, जो इन जानलेवा खेलों को रोकने की कोशिश में है। डायरेक्टर ह्वांग डोंग-ह्युक ने कहा है कि यह सीजन और भी घातक खेलों और ऊंचे दांव के साथ आएगा।
यह भी पढ़ें: OTT Releases (16-22 June): कपिल शर्मा की वापसी, जासूस बने दिलजीत दोसांझ… इस हफ्ते फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट
द सैंडमैन (The Sandman) सीजन-2
रिलीज डेट: वॉल्यूम 1- 3 जुलाई 2025, वॉल्यूम 2- 24 जुलाई 2025
नील गेमन की मशहूर डीसी कॉमिक्स पर आधारित द सैंडमैन अपनी फंतासी और माइथोलॉजिकल कहानी के लिए जानी जाती है। पहले सीजन को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब इसका अंतिम सीजन दो हिस्सों में रिलीज होगा।
ड्रीम की कहानी का समापन होगा, जिसमें कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिलेंगे। हालांकि, नील से जुड़े विवादों ने इस शो के फिनाले पर कुछ सवाल उठाए हैं, लेकिन प्रोडक्शन की मेहनत इसे एक यादगार अंत दे सकती है।
The final descent into hell 🐦⬛
— Netflix India (@NetflixIndia) June 17, 2025
Watch The Sandman Season 2 Vol. 1 on 3 July & Vol. 2 on 24 July, only on Netflix pic.twitter.com/Z4dLeJSKcK
स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things) सीजन-5
रिलीज डेट: नवम्बर-दिसम्बर, 2025
2016 में शुरू हुई स्ट्रेंजर थिंग्स नेटफ्लिक्स की सबसे आइकॉनिक सीरीज में से एक है। इंडियाना के हॉकिन्स शहर में सुपरनैचुरल मिस्ट्रीज और 80 के दशक की नॉस्टैल्जिया से भरी इस सीरीज ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया। सीजन 5 में डफर ब्रदर्स इस साइ-फाई, हॉरर और ड्रामा के मिश्रण को एक भव्य समापन देने की तैयारी में हैं।
शो का फाइनल सीजन (Netflix Show Final Seasons) तीन भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट, 26 नवम्बर को आएगा। बाकी दोनों पार्ट क्रमश: 25 और 31 दिसम्बर को स्ट्रीम किये जाएंगे।
अपसाइड डाउन की सबसे खतरनाक चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे पसंदीदा किरदार जैसे इलेवन, माइक और डस्टिन अपनी कहानी को पूरा करेंगे। क्या वे अपसाइड डाउन के दानवों को हरा पाएंगे, या इसका अंत दुखद होगा? फैंस को इस सवाल का जवाब जल्द मिलेगा।
जहां एक तरह इन तीन लोकप्रिय शोज के खत्म होने का दुख है, वहीं कुछ अन्य चर्चित शोज के अगले सीजन इस दुख को कुछ कर देंगे। इनमें वेडनेसडे का दूसरा सीजन और द विचर का चौथा सीजन शामिल है।