मुंबई। YRF Movies on Netflix: ओटीटी की दुनिया के प्रचार-प्रसार के साथ फिल्मों को बड़े पर्दे और टीवी के बाद नया घर मिल गया है। फिल्में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद सफर करती रहती हैं।
अब यशराज फिल्म्स की फिल्मों के लिए नये घर का वक्त आ गया है। अब बैनर की ज्यादातर फिल्मों का ठिकाना प्राइम वीडियो हुआ करता था, मगर अब यशराज की फिल्मों का कारवां नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। इस साझेदारी की घोषणा शनिवार को गई।
कई चरणों में रिलीज होंगी फिल्में
नेटफ्लिक्स की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि कौन-कौन सी फिल्में प्लेटफॉर्म पर कब-कब आ रही हैं। नेटफ्लिक्स ने फिल्मों को एक साथ प्लेटफॉर्म पर उतारने के बजाय उन्हें अलग-अलग चरणों में खास दिन स्ट्रीम करेगा, ताकि फिल्मों को प्रासंगिकता मिल सके।
- इसकी शुरुआत शाह रुख खान के जन्मदिन से हो रही है। बॉलीवुड के बादशाह इस साल अपना 60वां बर्थडे मना रहे हैं और इस सेलिब्रेशन को ज्वाइन करते हुए नेटफ्लिक्स ने शाह रुख की नौ यादगार फिल्में एक नवम्बर से प्लेटफॉर्म पर उतार दी हैं। इनमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें, दिल तो पागल है, वीर-जारा और चक दे इंडिया शामिल हैं।

- 14 नवंबर से चांदनी, कभी कभी, विजय, लम्हे और सिलसिला नेटफ्लिक्स पर आ जाएंगी।
- अगले महीने सलमान खान के साठवें जन्मदिन पर उनकी तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में- एक था टाइगर, सुल्तान और टाइगर जिंदा है- 27 दिसंबर को स्ट्रीम होंगी। टाइगर 3 अभी भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

- यशराज की फ्रेंचाइजी फिल्मों में धूम ट्रिलॉजी 28 नवंबर से प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।
दिसम्बर से फरवरी तक आएंगी फिल्में
- रणवीर सिंह की फिल्में बैंड बाजा बारात, लेडीज वर्सेज रिकी बहल, किल दिल, बेफिक्रे और गुंडे- 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होंगी।
- फेस्टिव मूड और विंटर वेकेशन एंजॉय करने के लिए 34 फिल्में 12 से 28 दिसम्बर के बीच प्लेटफॉर्म पर हर रोज 2 फिल्में आएंगी। इनमें बंटी और बबली, हम तुम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, मुझसे दोस्ती करोगे और ता रा रम पम शामिल हैं।
- फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का सिलसिला 2026 तक जारी रहेगा। 7 फरवरी से शुरू होकर, वैलेंटाइन वीक में आठ रोमांटिक कहानियां- जैसे साथिया, इश्कजादे, बचना ऐ हसीनों और सलाम नमस्ते- रिलीज होंगी, ताकि दर्शक प्यार के मौसम में इनका मजा ले सकें।
- एक्शन थ्रिलर कॉप फ्रेंचाइजी मर्दानी सीरीज 22 जनवरी, 2026 से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
इस साझेदारी को लेकर यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विडानी कहते हैं, “हमें गर्व है कि य़शराज की 5 दशकों की विरासत को नेटफ्लिक्स पर घर मिला है।

नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल साझा करती हैं, “यह साझेदारी नेटफ्लिक्स पर भारतीय सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर है। डॉक्यु-सीरीज ‘द रोमांटिक्स’ से, जो यश राज फिल्म्स की विरासत की अंतरंग झलक दिखाती है, अब इन सदाबहार ब्लॉकबस्टर को अपने सदस्यों तक लाने तक, हम अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं।

