10 Years Of Baahubali: सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म, इस बार कोई नहीं पूछेगा- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

Baahubali new film to releases in cinemas. Photo- Instagram

मुंबई। 10 Years Of Baahubali: एसएस राजामौली की आइकॉनिक माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म बाहुबली- द बिगिनिंग की रिलीज को आज (10 जुलाई) एक दशक पूरा हो गया। भारतीय सिनेमा में कामयाबी की नई दास्तान लिखने वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी।

हिंदी भाषा में भी इसका डब वर्जन रिलीज किया गया था, जिसने 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया। हिंदी में इसे लाने का श्रेय करण जौहर को जाता है, जिन्होंने फिल्म को प्रेजेंट किया था।

बाहुबली- द बिगिनिंग पहली डब फिल्म है, जिसने यह पड़ाव पार किया हो। फिल्म की दसवीं सालगिरह के मौके पर मेकर्स ने इसे फिर रिलीज करने का एलान किया है, मगर इस बार यह सवाल बैचेन नहीं करेगा- कटप्पी ने बाहुबली को क्यों मारा?

कब रिलीज होगी बाहुबली- द एपिक?

दरअसल, बाहुबली- द बिगिनिंग और इसका सीक्वल बाहुबली 2- द कन्क्लूजन को एक ही फिल्म में कन्वर्ट करके रिलीज किया जाएगा, जिसे बाहुबली द एपिक नाम दिया गया है। यह संयुक्त फिल्म 31 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: इस दिन आएगा 400 करोड़ कमाने वाली फिल्म का प्रीक्वल, मोशन पोस्टर में दहाड़ते दिखे Rishab Shetty

निर्देशक एसएस राजामौली ने फिल्म को याद करते हुए लिखा- बाहुबली… कई सफर की शुरुआत। अनगिनत यादें। अंतहीन प्रेरणा। दस साल हो गये। इस खास पड़ाव का जश्न मनाने के लिए दो भागों को मिलाकर बाहुबली- द एपिक दुनियाभर में 31 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।

इस घोषणा को बाहुबली यानी प्रभास ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरो दिया था। अब सवाल और जवाब एक साथ मिल जाएंगे।

पूरे देश में गूंजा था सवाल- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

बाहुबली- द बिगिनिंग के क्लाइमैक्स में कटप्पा को बाहुबली की पीठ में तलवार घोंपते हुए दिखाया गया था। बाहुबली के वफादार कटप्पा के इस कदम ने दर्शकों को जबरदस्त शॉक दिया था। धीरे-धीरे यह शॉक सोशल मीडिया के जरिए देशव्यापी सवाल में बदल गया।

इसको लेकर हजारों मीम बने। लोग अटकलें लगा रहे थे कि आखिर क्या वजह रही होगी कि जिस कटप्पा ने बाहुबली को अपनी गोद में खिलाया, उन्हें ट्रेन किया और जो बाहुबली कटप्पा को मामा कहता था, उसे ही इतनी बेदर्दी से मार दिया।

इस सवाल ने लोगों को इतना व्याकुल किया कि जब 2017 में इसका सीक्वल बाहुबली 2- द कन्क्लूजन रिलीज हुआ तो लोग टूट पड़े। हिंदी वर्जन ने तो कमाई के पुरान रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिये और 511 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो उस समय तक किसी हिंदी फिल्म को भी नसीब नहीं हुआ था।