मुंबई। 50 Years Of Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत के लिए यह बेहद खास मौका है। एक तो उनकी फिल्म कुली कल 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं उन्होंने इंडस्ट्री में 50 साल का सफर पूरा कर लिया है। रजनीकांत के करियर के इस बेहद अहम पड़ाव पर सभी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही कुली की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
दोपहर तक जश्न सिर्फ कुली की रिलीज के लिए मनाया जा रहा था, मगर शाम होते-होते रजनीकांत के 50वें पड़ाव का जश्न इसमें जुड़ गया।
ऋतिक रोशन
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और रजनीकांत के साथ भगवान दादा में काम कर चुके ऋतिक रोशन ने दिन में एक्स पर पोस्ट लिखकर रजनीकांत के करियर के इस माइलस्टोन के लिए विश किया। उन्होंने रजनीकांत को अपना गुरु बताते हुए लिखा कि वो उनकी प्रेरणा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: Coolie संग वार शुरू होने से पहले ऋतिक रोशन ने रजनीकांत को दी बधाई, कहा- मेरे पहले गुरुओं में आप भी शामिल!
कमल हासन
कमल हासन ने अपनेे दोस्त की इस उपलब्धि पर लिखा- बेहतरीन सिनेमा की आधी सदी। मेरे दोस्त रजनीकांत आज सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। मैं हमारे सुपरस्टार के प्रेम और प्रशंसा का जश्न मनाता हूं, और चाहता हूं कि गोल्डन जुबली का जश्न मनाते हुए कुली दुनियाभर में खूब सफल हो।

मोहनलाल
मलयालम सिनेमा के कद्दावर कलाकार मोहनलाल ने कुली को पोस्टर शेयर करके लिखा- करिश्मा, समर्पण और स्क्रीन पर जादू को पचास साल। इस चिरस्मरणीय पड़ाव के लिए रजनीकांत सर को बहुत बधाई। कुली और आने वाले कई विलक्षण पलों के लिए मुबारकबाद।

सूर्या
तमिल अभिनेता सूर्या ने लिखा- रजनीकांत सर को भारतीय सिनेमा में 50 साल पूरे करने के लिए दिल से बधाई। कुली के लिए लोकेश और उनकी टीम को बहुत शुभकामनाएं।

कार्ती
कार्ती ने एक्स पर रजनीकांत के लिए लिखा- बेमिसाल स्टाइल, लाखों दिलों में जगह और जादू के 50 साल। सिर्फ एक सुपरस्टार रजनीकां।

शंकर
निर्देशक शंकर ने रजनीकांत की गोल्डन जुबली (50 Years Of Rajinikanth) पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा- मैंने उसी दिन आपके प्रभाव को महसूस कर लिया था, जब पर्दे पर मूंदरू मुदीचु देखी थी।
जॉनी के सेट पर आपको सामने देखना, आपसे बतौर निर्देशक मिलना, कहानियां सुनाना, शिवाजी, एंधीरन, 2.0 बनाना और कुछ वक्त पहले देखा तो पाया कि पिछले 50 साल की आभा बिल्कुल कम नहीं हुई है।
कहते हैं कि सोर्स से 50 फुट की दूरी तक सबसे पॉजिटिव आभा फैलती है, आपकी चमक तो पूरी दुनिया में है सर। इसके साथ शंकर ने कुली के लिए शुभकामनाएं दीं।

कई अन्य कलाकारों और फिल्मकारों ने रजनीकांत की इंडस्ट्री में गोल्डन जुबली के लिए बधाई दी। सभी ने उनके करिश्मे, स्टाइल और सिनेमा में प्रभाव को दोहराया। रजनीकांत के करियर के 50वें पड़ाव पर रिलीज हो रही कुली अब इस माइल स्टोन के कारण अहम हो गई है।
रजनीकांत ने के बालाचंदर की फिल्म अपूर्वा रागांगल से अभिनय का सफर शुरू किया था, जो 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में कमल हासन, सुंदरराजन और श्रीविद्या मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि रजनीकांत सहायक भूमिका में थे।
रजनीकांत की तमिल सिनेमा में पहली बड़ी सफलता 1976 में आई मुंजरू मदीचू थी, जिसमें एक बार उनके साथ पैरेलल लीड रोल में कमल हासन थे, जबकि नायिका श्रीदेवी थीं। इस प्रेम त्रिकोण का निर्देशन भी के बालाचंदर ने ही किया था।
अपना पांच दशक के करियर में रजनीकांत ने 170 के करीब फिल्में की हैं। रजनीकांत फिल्मों में अपने स्टाइल, एक्शन और मैनरिज्म के लिए जाने जाते हैं, जो एक्शन करते वक्त वो किरदार में पिरोते हैं।

