Dacoit Ek Prem Katha Teaser: एक्शन-इमोशन से भरपूर है अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की फिल्म का टीजर

Dacoit teaser out. Photo- Film Team

मुंबई। Dacoit Ek Prem Katha Teaser: अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर स्टारर बहुप्रतीक्षित द्विभाषी एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ का हिंदी टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में जबरदस्त एक्शन, सस्पेंस और इमोशंस का मेल दिखाई देता है।

टीजर में अदिवी और मृणाल दोनों ही बेहद इंटेंस अवतार में नजर आते हैं। अदिवी का किरदार रहस्यमयी, आक्रामक और भावनात्मक गहराई से भरा हुआ दिखता है, जबकि मृणाल ठाकुर की स्क्रीन प्रेजेंस मजबूत और प्रभावशाली है।

खास बात यह है कि फिल्म में मशहूर फिल्ममेकर और अभिनेता अनुराग कश्यप भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी झलक टीजर में कहानी को और ज्यादा गहराई और गंभीरता प्रदान करती है। अनुराग का यह तेलुगु डेब्यू है।

यह भी पढ़ें: Spirit Shoot Begins: प्रभास और तृप्ति डिमरी की फिल्म की शूटिंग शुरू, मुहूर्त में चिरंजीवी बने खास मेहमान

दो शहरों में लॉन्च हुआ टीजर

टीजर लॉन्च को खास बनाने के लिए मेकर्स ने एक ही दिन में दो शहरों में विशेष इवेंट आयोजित किए, जहां तेलुगु टीजर को हैदराबाद में लॉन्च किया गया, वहीं हिंदी टीजर का भव्य अनावरण मुंबई में किया गया। यह कदम साफ तौर पर फिल्म की पैन-इंडिया अपील को दर्शाता है और यह संकेत देता है कि ‘डकैत’ सिर्फ एक क्षेत्रीय फिल्म नहीं, बल्कि देशभर के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

‘डकैत’ निर्देशक शनील देव की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है, लेकिन इसके पैमाने और विजन से यह बिल्कुल भी डेब्यू प्रोजेक्ट नहीं लगती। इस शानदार फिल्म को सुप्रिया यारलगड्डा ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सुनील नारंग इसके को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म को प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जो अपने बेहतरीन कंटेंट और क्वालिटी सिनेमा के लिए जाना जाता है।

फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया है, जिससे इसकी कहानी और प्रस्तुति दोनों भाषाओं के दर्शकों के लिए समान रूप से प्रभावी बन सके। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी और पटकथा को खुद अदिवी सेश और शनील देव ने मिलकर लिखा है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

एक्शन, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर ‘डकैत’अब एक भव्य पैन-इंडिया थिएट्रिकल रिलीज की ओर बढ़ रही है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, खास तौर पर गुड़ी पड़वा और एक्सटेंडेड ईद वीकेंड पर, जिससे बॉक्स ऑफिस पर इसके बड़े धमाके की पूरी उम्मीद की जा रही है।