Dacoit Hindi Teaser: मुंबई में भव्य कार्यक्रम में होगा अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की फिल्म का टीजर रिलीज, नोट कर लीजिए तारीख

Dacoit Hindi teaser and logo release date. Photo- Instagram

मुंबई। Dacoit Hindi Teaser: काउंटडाउन शुरू हो चुका है! अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत बहुप्रतीक्षित दो भाषाओं में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘डकैत’ का टीजर और हिंदी टाइटल 18 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

मुंबई में हिंदी और हैदराबाद में तेलुगु टीजर होगा रिलीज

यह मौका खास है, क्योंकि मुंबई में पहली बार किसी फिल्म का हिंदी टाइटल लोगो लॉन्च किया जाएगा। निर्माता इस अवसर पर एक साथ दो शहरों में भव्य लॉन्च आयोजित कर रहे हैं। जहां मुंबई में फिल्म का हिंदी टीजर रिलीज़ किया जाएगा, वहीं उसी दिन हैदराबाद में इसका तेलुगु टीजर लॉन्च होगा।

सोमवार को फिल्म के मुख्य कलाकार अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर ने एक दमदार नया पोस्टर रिलीज किया, जिसमें टीजर रिलीज डेट और हिंदी टाइटल लोगो लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें: Spirit Shoot Begins: प्रभास और तृप्ति डिमरी की फिल्म की शूटिंग शुरू, मुहूर्त में चिरंजीवी बने खास मेहमान

अनुराग कश्यप का तेलुगु डेब्यू

‘डकैत’ से एक जबरदस्त सिनेमैटिक अनुभव मिलने की उम्मीद है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन, गहरी भावनाएं और रोमांचक ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की दमदार केमिस्ट्री के साथ, फिल्म में अनुराग कश्यप भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे, जो फिल्म को और खास बनाता है।

अनुराग का यह तेलुगु डेब्यू है और वो एक दबंग पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं।

यह फिल्म निर्देशक शनेइल देव की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। फिल्म का निर्माण सुप्रिया यरलगड्डा ने किया है, सह-निर्माता हैं सुनील नारंग और इसे अन्नपूर्णा स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की गई इस फिल्म की कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शनेइल देव ने मिलकर लिखी है।

फिल्म फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है और 19 मार्च 2026 को पैन-इंडिया स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो गुड़ी पड़वा और एक्सटेंडेड ईद वीकेंड में दर्शकों के लिए एक खास सिनेमाई पेशकश होगी।