मुंबई। Akhanda 2 Thaandavam Release Date: नंदमूरी बालकृष्ण अभिनीत फिल्म ‘अखंडा 2: तांडवम’ दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है। यह 2021 की सुपरहिट फिल्म ‘अखंडा’ का सीक्वल है, जिसे बोयापति श्रीनु ने निर्देशित किया है। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और फैंटेसी के तत्व शामिल हैं और यह तेलुगु के अलावा हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है।
हाल ही में फिल्म की रिलीज को लेकर एक बड़ा कानूनी विवाद सामने आया, जिसके चलते फिल्म की रिलीज ऐन मौके पर कैंसिल करनी पड़ी। अखंड़ा 2, 5 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थीं और थिएटर्स में शोज तय हो चुके थे, मगर 5 दिसम्बर की सुबह मेकर्स ने बताया कि फिल्म की रिलीज रोक दी गई है। इसके पीछे एक कानूनी विवाद था।
क्यों रिलीज नहीं हुई थी फिल्म?
फिल्म ‘अखंडा 2’ के निर्माता 14 रील्स प्लस हैं और एक दशक पुराने वित्तीय विवाद की वजह से बखेड़ा खड़ा हुआ। इरोज इंटरनेशनल ने 14 रील्स एंटरटेनमेंट के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें दावा किया गया कि 14 रील्स पर लगभग 28 करोड़ रुपये का बकाया है। यह विवाद एक पुराने आर्बिट्रेशन मामले से जुड़ा है, जहां इरोज को भुगतान नहीं किया गया था।
कोर्ट ने इस आधार पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी, जो मूल रूप से 5 दिसंबर 2025 को निर्धारित थी। इस फैसले से फिल्म की रिलीज कुछ घंटे पहले स्थगित हो गई, जिससे निर्माताओं और फैंस दोनों को झटका लगा।
इरोज इंटरनेशनल का कहना था कि 14 रील्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ उनका लंबे समय से विवाद चल रहा है और यह राशि एक पुराने समझौते से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें: Spirit Shoot Begins: प्रभास और तृप्ति डिमरी की फिल्म की शूटिंग शुरू, मुहूर्त में चिरंजीवी बने खास मेहमान
कब रिलीज होगी अखंड़ा 2?
यह विवाद अब सुलझ गया है। निर्माताओं ने सभी बकाया राशि का भुगतान कर दिया है और कानूनी अनुमतियां प्राप्त हो गई हैं। इस समाधान के बाद कोर्ट ने रोक हटा ली, जिससे फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया। ‘अखंडा 2’ अब 12 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी। पेड प्रीमियर शो 11 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।
फिल्म को 3D, IMAX, 4DX, D-Box, PVR ICE, Dolby Cinema और EPIQ फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा, जो दर्शकों को एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। निर्माताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मुद्दे सुलझ चुके हैं, और फिल्म अब निर्धारित तारीख पर थिएटर्स में आएगी।

