Allu Arjun’s 23rd Film: ‘पुष्पा 2’ मेकर्स के साथ अल्लू अर्जुन की वापसी का एलान, इस तमिल निर्देशक से मिलाया हाथ

Allu Arjun's new film with Tamil director. Photo- X

मुंबई। Allu Arjun’s 23rd Film: पैन-इंडियन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी 23वीं फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसका अस्थायी नाम ‘एए23’ रखा गया है। इस फिल्म में वे मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ पहली बार काम कर रहे हैं और यह एक पावर-पैक्ड एक्शन ड्रामा होने की उम्मीद है।

पुष्पा मेकर्स के साथ रीयूनियन

फिल्म की घोषणा भोगी (14 जनवरी) के मौके पर की गई, जो दर्शकों में भारी उत्साह पैदा कर रही है। ‘एए23’ को माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है, जो पहले अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा’ फ्रेंचाइजी पर काम कर चुके हैं।

संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, जिनकी सिग्नेचर धुनें फिल्म को और भी रोमांचक बनाने वाली हैं। घोषणा वीडियो में एक एनिमेटेड टीजर दिखाया गया है, जिसमें ‘स्ट्राइव फॉर ग्रेटनेस’ का संदेश है और यह एक वेस्टर्न स्टाइल की कहानी का संकेत देता है।

यग भी पढ़ें: Yash as Raya in Toxic: ‘डैडी आ गये हैं,’ राया के किरदार में यश का इंट्रोडक्शन, मार्च में ‘धुरंधर 2’ से होगा महा-मुकाबला

वीडियो को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। अल्लू अर्जुन फिलहाल एटली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसके बाद यह प्रोजेक्ट शुरू होगा। फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होने वाली है।

विक्रम और कुली बना चुके कनगराज

लोकेश कनगराज, जो ‘कैथी’, ‘विक्रम’ और ‘कुली’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म को अपनी 7वीं डायरेक्टोरियल वेंचर (#LK7) के रूप में देख रहे हैं। यह सहयोग भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि दोनों ही कलाकार दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं।

अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े थे और अब यह नया प्रोजेक्ट उनकी स्टारडम को और मजबूत करने वाला साबित हो सकता है। फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ‘एए23’ एक मास एंटरटेनर होगी, जो पूरे भारत में दर्शकों को आकर्षित करेगी।