Anurag Kashyap के जन्मदिन पर टीम ‘डकैत’ ने दिखाई उनकी दमदार झलक, दबंग पुलिस अधिकारी ‘स्वामी’ के अवतार में आए नजर

Anurag Kashyap in Dacoit. Photo- Instagram

मुंबई। Anurag Kashyap Dacoit Look: अनुराग कश्यप के जन्मदिन के मौके पर फिल्म डकैत की टीम ने उनके किरदार की पहली झलक जारी कर दी। फिल्म में अनुराग कश्यप ‘स्वामी’ नाम के पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो निडर, सख़्त और किसी भी हालात में समझौता ना करने वाला इंस्पेक्टर है।

अय्यप्पा भक्त के रूप में उनका यह नया और इंटेंस लुक दर्शकों को बेहद प्रभावित कर रहा है और फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा रहा है।

फिल्म की कहानी

Dacoit की कहानी एक ऐसे कैदी पर आधारित है, जो अपनी प्रेमिका के धोखे से टूट चुका है और बदले की आग में जल रहा है। वह उसे फंसाने की खतरनाक योजना बनाता है और यहीं से कहानी प्यार, धोखे और प्रतिशोध से भरी भावनात्मक गाथा में बदल जाती है।

यह भी पढ़ें: Lokah Chapter-1 Controversy: कर्नाटक में फिल्म पर बवाल के बाद निर्माताओं ने मांगी माफी, जानें- क्या है विवाद?

दमदार स्टारकास्ट और टीम

फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर लीड रोल में नजर आएंगे। निर्देशन शनील देव कर रहे हैं, जो इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। इसे सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है, सुनील नारंग को-प्रोड्यूसर हैं और फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियोज प्रस्तुत कर रहा है।

हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट!

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि डकैत को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है। इस कदम से दर्शकों को दोनों भाषाओं में शानदार सिनेमाई अनुभव मिलेगा।

फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही है, जिसके बाद महाराष्ट्र में एक लंबा शेड्यूल फिल्माया जाएगा। दमदार स्टारकास्ट, शानदार एक्शन और इमोशनल कहानी से सजी डकैत का पैन-इंडिया रिलीज क्रिसमस 2025 पर तय किया गया है।