Baahubali The Epic Teaser: बाहुबली के दोनों भागों को मिलाकर बनी ‘द एपिक’ का टीजर रिलीज, जानें- कितने घंटे की होगी फिल्म?

Baahubali The epic teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Baahubali The Epic Teaser: एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कन्क्लूजन भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्में होने के साथ सांस्कृतिक धरोहर भी हैं। कहानी भले ही काल्पनिक राज्य माहिष्मती के सत्ता संघर्ष को दिखाती हो, मगर इसमें दिखाई गईं वैल्यूज भारतीय संस्कृति की झलक पेश करती हैं।

31 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

सिल्वर स्क्रीन पर माहिष्मती का वो वैभव एक बार फिर लौटने वाला है और इस बार दर्शकों को दूसरी फिल्म के लिए दो साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बाहुबली के मेकर्स दोनों भागों को एक साथ मिलाकर नई फिल्म बाहुबली द एपिक लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया।

इस फिल्म में दोनों भागों के विजुअल्स हैं। हाल ही में फिल्म के 10 साल पूरे होने पर मेकर्स ने इसकी री-रिलीज की घोषणा की थी। फिल्म 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बाहुबली द एपिक आइमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज होगी और इसकी अवधि 4 घंटे से कुछ कम रहेगी।

यह भी पढ़ें: 10 Years Of Baahubali: बाहुबली, भल्लाल देव, कटप्पा और शिवगामी देवी ने की पार्टी, नहीं दिखीं देवसेना और अवंतिका

तेलुगु फिल्म बाहुबली- द बिगिनिंग, 2015 में रिलीज हुई थी। हिंदी में फिल्म को करण जौहर ने पेश किया था। बाहुबली, तेलुगु में तो सफल रही ही, हिंदी में भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह पहली डब फिल्म है, जिसने 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर किया था।

बाहुबली 2 हिंदी ने कमाये थे 500 करोड़

फिल्म में प्रभास महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली के दोहरे किरदार में हैं, जबकि राणा दग्गूबटी ने उनके कजिन भल्लाल देव का किरदार निभाया, जो बाहुबली को अपने रास्ते से हटाकर सिंहासन पर बैठना चाहता है। फिल्म में राम्या कृष्णन ने भल्लाल देव की मां शिवगामी देवी का किरदार निभाया था, जो बाहुबली को अपने बेटे से बढ़कर मानती है।

पी सत्यराज कटप्पा के किरदार में थे, जो अविजित योद्धा है और माहिष्मती राज्य के सिंहासन के साथ शपथ से बंधा है। बाहुबली के प्रति उसकी विशेष सहानुभूति है। इसीलिए, जब पहले भाग के क्लाइमैक्स में कटप्पा के हाथों अमरेंद्र बाहुबली की हत्या दिखाई गई थी तो दर्शक हक्के-बक्के रह गये थे और दूसरे भाग के रिलीज होने तक यह सवाल राष्ट्रीय मुद्दा बन गया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

2017 में जब बाहुबली 2- द कन्क्लूजन रिलीज हुई तो सिनेमाघरों पर लोग टूट पड़े थे। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 511 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। 500 करोड़ क्लब में दाखिल होने वाली बाहुबली 2 पहली भारतीय फिल्म है।

फिल्म में अनुष्का शेट्टी देवसेना के किरदार में थीं, जबकि तमन्ना ने अवंतिका का किरदार निभाया था, जो बागियों के साथ थी और महेंद्र बाहुबली की प्रेमिका थी। के एक गाने में एसएस राजामौली ने भी स्पेशल एपीयरेंस दिया था। नोराह फतेही ने आइटम सॉन्ग किया था।