Champion Teaser: ‘कल्कि 2898 एडी’ की अगली पेशकश ‘चैम्पियन’ इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, देखें टीजर

Champion teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Champion Teaser: कल्कि 2898 एडी की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद फिल्म के निर्माता अब जी स्टूडियोज के साथ मिलकर तेलुगु फिल्म चैंपियन लेकर आ रहे हैं, जिसका निर्देशन प्रदीप अद्वैतम ने किया है। यह एक रोमांचक पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा है।

फिल्म में रोशन मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अनस्वरा राजन फीमेल लीड हैं। दिसम्बर में रिलीज हो रही फिल्म का टीजर शनिवार को जारी कर दिया गया है।

स्वतंत्रता से पहले के सेट है कहानी

स्वतंत्रता-पूर्व भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित चैंपियन माइकल सी विलियम्स की प्रेरक यात्रा दिखाती है, जिनका जीवन फुटबॉल के प्रति उनके गहरे प्रेम के इर्द-गिर्द घूमता है। यह फिल्म उनकी जीत, संघर्ष और अदम्य साहस को दर्शाती है, क्योंकि वह मैदान पर और मैदान के बाहर अपनी प्रसिद्धि की तलाश में सामाजिक बाधाओं और व्यक्तिगत कठिनाइयों से जूझते हैं।

यह भी पढ़ें: Fauzi Movie: प्रभास के 46वें जन्मदिन पर नई फिल्म का एलान, इतिहास ने निकली एक गुमनाम योद्धा की कहानी

कैसा है टीजर?

टीजर को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और इसने उम्मीदों का आसमान पहले ही छू लिया है। माइकल के रूप में रोशन मंत्रमुग्ध कर देते हैं, इंटेंसिटी और इमोशनल कहराई के साथ उनका ट्रांसफॉर्मेशन नजर आता है। अनस्वरा राजन कहानी में संतुलन और गर्मजोशी लाती हैं।

निर्देशक प्रदीप अद्वैतम कहते हैं, “माइकल का सफर सिर्फ मैदान पर जीतने के बारे में नहीं है- यह उस समय में उद्देश्य और साहस खोजने के बारे में है, जब दोनों को थामे रखना मुश्किल था। चैम्पियन के माध्यम से हमने उस रॉ इमोशन को जीवंत करने की कोशिश की है।”

विजुअली फिल्म का टीजर बेहतरीन है। गुजरे जमाने को रीक्रिएट करने में बारीकियों का ध्यान रखा गया है। कला निर्देशक थोटा थरानी ने 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में जान फूंक दी है, जबकि सिनेमैटोग्राफर आर माधी ने इसे ऑथेंटिसिटी के साथ कैद किया है।

जीवी प्रकाश के भावपूर्ण संगीत से कहानी को रफ्तार मिलती है, जो फिल्म के खेल, रोमांस, देशभक्ति और एक्शन के ताने-बाने को सहजता से मिश्रित करता है।

चैम्पियन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज। द्वारा निर्देशित एक रोमांचक पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा है। स्वप्ना सिनेमाज़ (वैजयंती मूवीज़ का एक प्रभाग) द्वारा आनंदी आर्ट क्रिएशंस और कॉन्सेप्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित, इस महत्वाकांक्षी फ़ि