Coolie Trailer: ‘वॉर’ के लिए तैयार रजनीकांत, रिलीज हुआ स्वैग और एक्शन से भरपूर कुली का धमाकेदार ट्रेलर

Rainikanth film Coolie trailer out. Photo- X

मुंबई। Coolie Trailer: सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है और यह दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में एक भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट के साथ ट्रेलर का अनावरण किया गया, जिसमें रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, और सौबिन शाहिर जैसे सितारों ने शिरकत की।

सन पिक्चर्स निर्मित और लोकेश कनगराज निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुली तमिल एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी।

रजनीकांत के स्वैग से सजा ट्रेलर

ट्रेलर में रजनीकांत का दमदार स्वैग और स्टाइल देखने को मिला, जो उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। ट्रेलर की शुरुआत गोल्ड स्मगलिंग की पृष्ठभूमि से होती है, जहां रजनीकांत एक साधारण कुली की भूमिका में हैं, जो भ्रष्टाचार और लालच से भरे समाज के खिलाफ खड़ा होता है।

उनकी एंट्री, डायलॉग और एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आमिर खान और नागार्जुन की मौजूदगी ने ट्रेलर को और रोमांचक बनाया, खासकर आमिर का 15 मिनट का हाई-वोल्टेज एक्शन सीन, जो रजनीकांत के साथ एक तगड़ा टकराव होने का इशारा करता है।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 BTS: कैसे बनी कांतारा चैप्टर-1? ऋषभ शेट्टी ने दिखाई झलक, मेहनत को करेंगे सलाम

अनिरुद्ध रविचंदर के संगीत ने ट्रेलर को दर्शनीय बनाया। चिकितु, मोनिका और पावरहाउस जैसे गाने पहले ही फैंस के बीच धूम मचा चुके हैं। ट्रेलर में गोल्ड को छोड़कर बाकी सब कुछ ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है, जो कहानी में एक अनोखा दृश्य प्रभाव पैदा करता है।

लोकेश कनगराज ने इसे एक भावनात्मक और एक्शन से भरपूर व्यावसायिक फिल्म बताया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ गहरी भावनाओं से जोड़ेगी।

कुली को सेंसर बोर्ड ने दिया ए सर्टिफिकेट

फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है, जो रजनीकांत की 1989 की फिल्म शिवा के बाद उनकी पहली ऐसी फिल्म है। शिवा हिंदी फिल्म खून पसीना का तमिल रीमेक थी। यह फिल्म ना केवल तमिल सिनेमा के लिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।

अमेरिका में पहले से ही 20 लाख डॉलर की अग्रिम बिक्री के साथ कुली रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी, जिससे एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

कुली रजनीकांत के 50 साल के शानदार सिनेमाई सफर का एक और अध्याय है।

यह भी पढ़ें: War 2 VS Coolie: अपने ऑन स्क्रीन पिता से टकराएंगे ऋतिक रोशन! 39 साल पहले आई फिल्म में बने थे रजनीकांत के बेटे