मुंबई। Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Row: 22 जून को दिलजीत दोसांझ ने जब से आगामी पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर सोशल मीडिया में शेयर किया, तभी से बवाल मचा हुआ है। वजह हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर।
एक तरफ पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अघोषित बैन लगा हुआ है और इसी वजह से फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर अबीर गुलाल देश में रिलीज नहीं हो सकी, वहीं हानिया एक भारतीय फिल्म की पैरेलल लीड एक्ट्रेस बनी हुई हैं। अब सवाल यह है कि क्या पहलगाम हमले के बाद हानिया को फिल्म से रिप्लेस करने की खबरें जानबूझकर उड़ाई गई थीं?
अप्रैल में आई थीं हानिया को रिप्लेस करने की खबरें
अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद जो लोग यह मान बैठे थे कि हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Row) की फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया होगा, उन्हें ट्रेलर में हानिया को दिलजीत के साथ नाचते-गाते और कॉमेडी करते देख झटका लगा।
28 अप्रैल को हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में कहा गया था कि हानिया को दिलजीत की फिल्म से रिप्लेस किया जा रहा है। दावा तो यहां किया गया था कि मेकर्स हानिया को फिल्म से हटाकर करके उनके हिस्सों को किसी अन्य एक्ट्रेस के साथ रीशूट करेंगे।
नीचे उसी खबर का स्क्रीनशॉट दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि हानिया आमिर, जो दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म सरदार जी 3 से भारत में डेब्यू करने वाली थीं, चर्चा है कि उन्हें कथित तौर पर फिल्म से निकाल दिया गया है और मेकर्स उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: इंस्टाग्राम पर सर्जीकल स्ट्राइक! एक दर्जन से ज्यादा पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम एकाउंट बंद

इसमें यह भी जानकारी दी गई थी कि मेकर्स पिछले महीने लंदन शेड्यूल पूरा कर चुके हैं और मेकर्स हानिया के हिस्सों को किसी अन्य एक्टर के साथ दोबारा शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
मगर, ट्रेलर आने के बाद पता चला कि यह वाकई अफवाह थी, जिसे उस दौर में लोगों की पाकिस्तानी विरोधी भावनाओं को देखते हुए मीडिया में फैलाया गया था।
मेकर्स ने छिपाई थी हानिया की कास्टिंग?
अब जबकि, फिल्म रिलीज होने वाली है तो सरदार जी 3 के मेकर्स ने स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि देश के मौजूदा मिजाज को देखते हुए यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा रही है, जब तक कि सही समय नहीं आता।
इस स्टेटमेंट में साफ कहा गया है कि सरदार जी 3 हमारे देश में बदले हुए हालात से कहीं पहले शूट हो चुकी थी। ऐसा बिल्कुल नहीं था कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार को साइन किया गया या उनसे सम्पर्क रखा गया।
अब सवाल यह भी उठता है कि क्या मेकर्स ने हानिया की कास्टिंग को जानबूझकर छिपाया था?
पाकिस्तानी एंकर ने चुप्पी को बताया स्ट्रैटजी
मेकर्स की इस चुप्पी (Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Row) का अब पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है और इसे स्ट्रैटजी बताते हुए उनकी पीठ थपथपाई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में इस वक्त सर्कुलेट हो रहा है।
वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस और प्रेजेंटर नादिया खान उत्साह से कहती हैं कि सिख भाई हैं। सारे प्रोड्यूसर सिख हैं। डरते किसी से नहीं हैं। इनकी स्ट्रैटजी कमाल ही। खामोश रहे, कुछ नहीं बोला।
सबको यही लगा कि हानिया फिल्म के आधिकारिक तौर पर हटा दी गई हैं। दिलजीत खामोश रहे। अब जबकि, सरदार जी 3 का ट्रेलर आया है तो हानिया आमिर थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा हैं। ट्रेलर में वो हर जगह हैं। नादिया कहत हैं कि मेरी बड़ी ख्वाहिश है, फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh को AICWA ने किया बैन! पीएम मोदी तक पहुंची बात, क्या ‘बॉर्डर 2’ से बाहर होंगे Sardaar Ji 3 एक्टर?
Diljit is getting full support from his country Pakistan. pic.twitter.com/FpASSzhA0W
— Incognito (@Incognito_qfs) June 26, 2025
सरदार जी 3 भारत में तो नहीं रिलीज होगी। अलबत्ता, ओवरसीज में फिल्म 27 जून को आ रही है। दिलजीत, नीरू बाजवा के साथ फिल्म को ओवरसीज में पुरजोर तरीके से प्रमोट भी कर रहे हैं।
वैसे, यह वही हानिया आमिर हैं, जिन्होंने पहलगाम हमलों के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर की भी मजम्मत की थी और कहा था कि बिना सबूत पाकिस्तान पर सर्जीकल स्ट्राइक की गई है।
भारत में दिलजीत के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक में रोष है। फिल्म संस्थाओं ने उन पर बैन लगाने की बात कही है।