Game Changer Row: राम चरन पर कमेंट कर बुरे फंसे दिल राजू और शिरीष, फैंस के दबाव में मांगनी पड़ी माफी

Game Changer producers apologizes for comments about Ram Charan film. Photo- Instagram

मुंबई। Game Changer Row: राम चरन की फिल्म गेम चेंजर इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल है। संक्रांति के मौके पर रिलीज हुई फिल्म के फ्लॉप होने की चर्चा अभी तक की जा रही है। निर्माताओं को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ा। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब निर्माता शिरीष ने इसको लेकर बात की तो फैंस ने इतनी ट्रोलिंग कर दी कि उन्हें सफाई देनी पड़ी और माफी मांगनी पड़ी।

गेम चेंजर को लेकर क्या बोले निर्माता शिरीष?

ग्रेट आंध्रा को दिये इंटरव्यू में शिरीष ने कहा कि गेम चेंजर फ्लॉप होने के बाद ऐसा लगा कि हमारी जिंदगी खत्म होने वाली है। वो तो भला हो वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तुनम का, जिसने जान बचा ली। शिरीष ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद शंकर या राम चरन ने उन्हें कॉल तक नहीं किया।

बस इसी बात पर चिरंजीवी और राम चरन के फैंस को मिर्ची लग गई और उन्होंने निर्माताओं को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ा तो शिरीष ने एक स्टेटमेंट जारी करके बात साफ की और इसे गलतफहमी बाताया। उन्होंने वीडियो के जरिए भी फैंस को सम्बोधित किया।

इस वीडियो को प्रोडक्शन हाउ श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने शेयर किया है। दिल राजू और शिरीष इस प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं।

यह भी पढ़ें: Kantara और KGF के मेकर्स ने बनाया अपना MCU, अगले 12 सालों तक रिलीज करेंगे 7 Mahavatar फिल्में

दिल राजू ने किया भाई को सपोर्ट

शिरीष के भाई दिल राजू ने एक इंटरव्यू में उनका पक्ष लेते हुए कहा कि यह सब गलफहमी के कारण हो रहा है। गेम चेंजर का निर्माण तो उनकी देखरेख में हुआ था, जबकि शिरीष संक्रांतिकी वस्तुनम से जुड़े थे। दिल राजू ने गेम चेंजर की असफलता का ठीकरा शंकर के सिर फोड़ते हुए कहा कि इंडियन 2 और शंकर के साथ तारतम्य ना बन पाने के कारण फिल्म फ्लॉप हुई। राम चरन ने इस दौरान धैर्य के साथ इंतजार किया।

दिल राजू ने अपने भाई को डिफेंड करते हुए कहा कि वो मीडिया से ज्यादा बात नहीं करते। संक्रांतिकी वस्तुनम से वो जुड़े थे, इसलिए बात करते हुए थोड़ा बहक गये।

10 जनवरी को रिलीज हुई गेम चेंजर इस साल की बड़ी फिल्मों में शामिल थी। पिछले साल पुष्पा 2 की जबरदस्त सफलता के बाद राम चरन की इस फिल्म पर सबकी नजरें टिकी थीं। माना जा रहा था कि गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस का गेम बदल सकती है।

शंकर के निर्देशन में बनने के कारण भी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं। तमिल सिनेमा के सफल निर्देशकों में से एक शंकर ने गेम चेंजर से तेलुगु डेब्यू किया था। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड थीं।

मगर, जब गेम चेंजर रिलीज हुई तो पूरा गुब्बारा फूट गया और बॉक्स ऑफिस पर तिनके की तरह उड़ गया। राम चरन के करियर की भी यह सबसे असफल फिल्मों में से एक है।