Janhvi Kapoor Peddi Look: जीप के बोनट पर लालटेन… किसका चुनाव प्रचार करने निकलीं जाह्नवी कपूर?

Janhvi Kapoor look from Ram Charan's Peddi out. Photo- Instagram

मुंबई। Janhvi Kapoor Peddi Look: जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘पेद्दी’ से उनका पहला लुक रिवील कर दिया गया है। इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। पहले इस प्रोजेक्ट को RC16 के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसका ऑफिशियल टाइटल ‘पेद्दी’ रखा गया है।

जाह्नवी का फायरब्रांड अवतार

फिल्म में जाह्नवी के किरदार का नाम आचियम्मा है। पोस्टर पर उनके किरदार के एटीट्यूड को फायरब्रांड बताया गया है और फर्स्ट लुक पोस्टर भी जाह्नवी के इस अंदाज को पेश कर रहे हैं। गांव-कस्बे की लड़की के गेटअप में जाह्नवी पहली तस्वीर में किसी नेता की तरह नजर आ रही हैं।

लाउडस्पीकर्स लगी खुली जीप पर जाह्नवी ने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर नमस्ते की मुद्रा में हैं। आंखों पर काला चश्मा है। अंदाज में बेबाकी और बेतकुल्लफी दिख रही है। पृष्ठभूमि में लोगों की भीड़ किसी रैली का इशारा कर रही है। जीप के बोनट पर रखी लालटेन देश के एक राज्य में चुनावी माहौल की याद दिलाती है।

यह भी पढ़ें: South Movies In November: गर्लफ्रेंड बनकर पर्दे पर लौटेंगी रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा का तेलुगु डेब्यू, देखिए पूरी लिस्ट

फिल्म ‘पेद्दी’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा बताई जा रही है, जिसमें एक्शन, इमोशंस और रोमांस का मिक्सचर होगा। राम चरण इसमें एक एथलीट या स्पोर्ट्स पर्सन का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि जाह्नवी कपूर उनकी जोड़ीदार बनी हैं।

एनटीआर जूनियर के बाद राम चरण के साथ जोड़ी

जाह्नवी की यह दूसरी तेलुगु फिल्म है। उन्होंने 2024 में आई देवरा पार्ट 1 से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था, जिसमें जाह्नवी की जोड़ी एनटीआर जूनियर के साथ बनाई गई थी।

फिल्म की टीम में और भी बड़े नाम जुड़े हैं। म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान हैं, जो ‘आरआरआर’ के बाद फिर राम चरण के साथ काम कर रहे हैं। डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना इससे पहले ‘उप्पेना’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं, जो एक लव स्टोरी थी।

‘पेद्दी’ में भी इमोशंस का तड़का लगेगा, लेकिन स्पोर्ट्स बैकग्राउंड इसे अलग बनाएगा। राम चरण के फैन्स को उनकी पिछली फिल्मों की तरह यहां भी पॉवरफुल परफॉर्मेंस की उम्मीद है। फिल्म अगले साल 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।