चार साल की National Film Award विजेता बच्ची से कमल हासन ने मानी हार, बोले- मैं जब छह साल का था…

Kamal Haasan all praise for Treesha. Photo- X

मुंबई। Treesha Thosar National Film Award: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शाह रुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर तो रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में सम्मानित किया गया। कई अन्य कलाकारों को पुरस्कार मिले, मगर एक पुरस्कार विजेता ऐसी रही, जिसके सामने कमल हासन जैसे सिनेमाई दिग्गज ने भी हार मान ली।

त्रिशा ठोसर के लिए कमल का संदेश

यह हैं बाल कलाकार त्रिशा ठोसर, जिन्हें मराठी फिल्म नाल 2 के लिए कबीर खंदारे और श्रीनिवास पोकले के साथ सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया है। मेधावी त्रिशा सिर्फ चार साल की हैं और उनकी यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के इतिहास में मायने रखती है।

यह भी पढ़ें: National Film Awards: शाह रुख खान को मिला करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, भावुक हुईं बेगम गौरी खान

यही वजह है कि दिग्गज तमिल अभिनेता कमल हासन भी इस नन्ही कलाकार की असाधारण प्रतिभा से प्रभावित हैं, जिसका अंदाजा कमल हासन की पोस्ट से होता है। गुरुवार को कमल ने एक्स पर त्रिशा को बधाई देते हुए पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने कहा-

”प्यारी मिस त्रिशा ठोसर, मेरी सबसे ज्यादा तालियां तुम्हारे लिए हैं। तुमने मेरा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि जब मुझे पहले नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैं छह साल का था। मैडम, यूं ही आगे बढ़ते रहिए। अपने इस अद्भुत हुनर को जारी रखना। तुम्हारे घर में सभी बड़ों की मैं प्रशंसा करता हूं।”

त्रिशा ने जहां अपने अभिनय के लिए पुरस्कार जीता है, वहीं नाल 2 को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार दिया गया है।

पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं कमल हासन

कलम हासन ने अपने फिल्मी करियर में पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं, जिनमें से 4 अभिनय के लिए मिले और एक बतौर निर्माता जीता। अभिनय के लिए उन्हें पहला पुरस्कार 1960 में मिला था, जब वो सिर्फ छह साल के थे। कमल को यह पुरस्कार अपनी डेब्यू फिल्म कलाथुर कन्नम्मा के लिए मिला था।

1982 में मूंद्रम पिराई,1987 में नायकन और 1996 में इंडियन के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कैटेगरी में अवॉर्ड जीते। 1992 में उनकी फिल्म थेवर मगन को बेस्ट तमिल फिल्म का अवॉर्ड मिला था।