मुंबई। 98th Oscar Award: 2026 के ऑस्कर अवॉर्ड्स की बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के लिए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 201 फिल्मों की कंटेंडर या रिमाइंडर लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत की सात फिल्में शामिल हैं।
इनमें कन्नड़ सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म कांतारा चैप्टर 1 और एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा भी शामिल हैं। 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए कुल 317 फिल्मों को योग्य माना गया है। ऑस्कर अवॉर्ड्स की कंटेंडर्स लिस्ट में उन फिल्मों को शामिल किया जाता है, जो निश्चित शर्तें पूरा करती हैं। यह फिल्में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड के लिए कॉम्पीट करती हैं।
कांतारा चैप्टर 1 और महावतार नरसिम्हा ऑस्कर की रेस में
भारत से जो सात फिल्में रिमांडर या कंटेंडर्स लिस्ट में शामिल हैं, वो इस प्रकार हैं:
- कांतारा चैप्टर 1- कन्नड़
- महावतार नरसिम्हा- हिंदी
- तन्वी द ग्रेट- हिंदी
- टूरिस्ट फैमिली- तेमिल
- दशावतार- मराठी
- होमबाउंड- हिंदी
- सिस्टर मिडनाइट- हिंदी
पूरी लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं- REMINDER LIST OF PRODUCTIONS ELIGIBLE FOR THE 98TH ACADEMY AWARDS
ऑस्कर अवॉर्ड प्रदान करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के नियमों के मुताबिक, ऐसी फीचर फिल्में, जो अमेरिका के छह महानगरीय इलाकों (Los Angeles County; the City of New York; the Bay Area; Chicago, Illinois; Dallas-Fort Worth, Texas; and Atlanta, Georgia) के किसी थिएटर में लगातार सात दिनों तक प्रदर्शित हो, ऑस्कर कंटेंडर लिस्ट में शामिल हो सकती हैं। फीचर फिल्म की अवधि कम से कम 40 मिनट होनी चाहिए।

नॉमिनेशंस की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी। बेस्ट कैटेगरी में 10 फिल्में नॉमिनेट होती हैं, जबकि अन्य कैटेगरीज में 5-5 फिल्मों को नॉमिनेशन मिलता है। नॉमिनेशन में चुनी गई फिल्मों में से ही विजेताओं की घोषणा की जाती है।
कांतारा चैप्टर 1 और महावतार नरसिम्हा 2025 में रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था। हिंदी में भी दोनों फिल्मों ने शानदार कमाई की। कांतारा चैप्टर वन, कांतारा का प्रीक्वल है।
होमबाउंड भारत की ऑफिशियल एंट्री
भारत की ओर से इस बार होमबाउंड को आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर भेजा गया है, जो बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करेगी। होमबाउंड ऑस्कर्स की शॉर्टलिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। इस लिस्ट में विभिन्न देशों की 15 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें से 5 फिल्में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशंस में शामिल होगीं।

