Kantara Chapter-1 BTS: कैसे बनी कांतारा चैप्टर-1? ऋषभ शेट्टी ने दिखाई झलक, मेहनत को करेंगे सलाम

Kantara Chapter-1 making video out. Photo- X

मुंबई। साल 2025 के दूसरे हाफ में जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उनमें कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कांतारा चैप्टर-1 भी शामिल है। कांतारा के मुरीद दर्शकों को इंतजार है इस दुनिया में लौटने का।

कांतारा चैप्टर-1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के मुख्य अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें फिल्म के बनने की प्रक्रिया को दिखाया गया है। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांतारा का संसार रचने में कितनी मेहनत की गई होगी।

3 साल और 250 दिन की शूटिंग

2 मिनट 5 सेकंड का यह वीडियो निर्माता होम्बेल फिल्म्स की ओर से साझ किया गया है, जिसमें ऋषभ शेट्टी कहते हैं कि मेरा एक सपना था, अपने गांव की कहानी पूरी दुनिया को बताने का। मेरा गांव, मेरे लोग और हमारा विश्वास। जब मैंने अपना सपना हकीकत में बदलना चाहा तो हजारों लोग मेरे साथ खड़े हो गये।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Kantara Chapter-1 के एक्शन डायरेक्टर Todor Lazarov? घोड़ों के साथ स्टंट करने में हैं माहिर

तीन साल की कड़ी मेहनत और 250 दिनों तक चली शूटिंग। चाहे जिनती कठिनाइयां, लेकिन मेरे देव ने मेरा साथ नहीं छोड़ा। पूरी फैमिली यानी क्रू, मेरे निर्माता मेरे साथ खड़े रहे। हर दिन जब मैं हजारों लोगों को सेट पर देखता था तो एक बात मुझे महसूस हुई। यह सिर्फ एक सिनेमा नहीं, यह एक शक्ति है।

वीडियो में मेकिंग के दृश्य दिखाये गये हैं। कैसे गांव तैयार किया गया। मंदिर बनाया गया। एरियल दृश्य कैसे शूट हुए। ऋषभ शेट्टी का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, लाठी और तलवार चलाने की कलाएं कैसे सीखीं।

हिंदी में सनी संस्कारी और इक्कीस से होगी टक्कर

कांतारा चैप्टर-1, सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। हिंदी में इसकी टक्कर वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी और इक्कीस से होगी। इक्कीस में धर्मेंद्र और अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

कांतारा चैप्टर-1, 2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल है, जिसमें पहली फिल्म में हुई घटनाओं का अतीत और कारण दिखाया जाएगा। कांतारा पैन इंडिया सफल रही थी। हिंदी में भी इसने 80 करोड़ से अधिक कारोबार किया था। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया था।

यह भी पढ़ें: Upcoming Mega Clashes 2025: जुलाई से दिसम्बर तक हर महीने बॉक्स ऑफिस पर एक महायुद्ध, नवम्बर का हाल तो पूछिए मत!