मुंबई। Kantara Chapter 1 Hindi Trailer: कन्नड़ सिनेमा की बेहद सफल फिल्म कांतारा के प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर सोमवार को नवरात्र के पहले दिन रिलीज कर दिया गया। होम्बले फिल्म्स निर्मित और ऋषभ शेट्टी निर्देशित-अभिनीत फिल्म का हिंदी ट्रेलर ऋतिक रोशन ने जारी किया।
माइथोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में कांतारा के लीजेंड के रहस्य से पर्दा उठेगा और फिल्म के क्लाइमैक्स में दिखाये गये दैव की कहानी सामने आएगी। 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही कांतारा चैप्टर 1 इस साल की मोस्ट अवेडेट फिल्मों में शामिल है।
कांतारा के रहस्य से उठेगा पर्दा
ट्रेलर की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां कांतारा की खत्म हुई थी। आपको याद होगा कि कांतारा के क्लाइमैक्स में ऋषभ शेट्टी का किरदार अपने पिता की आत्मा से मिलता है और जंगल में गायब हो जाता है। कांतारा चैप्टर 1 के ट्रेलर में एक बच्चा जंगल में ढूंढते हुए उस जगह पहुंचता है और कहता है- मेरे पिताजी यहीं पर क्यों अदृश्य हुए?
इसके बाद उस दंतकथा की शुरुआत होती है, जिस पर कांतारा का पूरा यूनिवर्स टिका है। ऋषभ शेट्टी एक कबीले के योद्धा के किरदार में दिखते हैं। गुलशन देवैया अत्याचारी राजा के रोल में हैं।
कांतारा का प्रीक्वल है कांतारा चैप्टर 1
कांतारा 2022 में रिलीज हुई थी और बेहद सफल रही थी। फिल्म ने हिंदी में भी शानदार कारोबार किया था। ऋषभ शेट्टी को कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी प्रदान किया गया था, जबकि फिल्म को बेस्ट पॉप्युलर फिल्म प्रावाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था।
अब कांतारा चैप्टर 1 से भी वैसी ही उम्मीद की जा रही है। इसीलिए, हिंदी में भी इसे बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म 2 अक्टूबर को कन्नड़ के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 की टक्कर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से होगी, जो रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।