मुंबई। PM Modi Biopic: 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्र का 75वां पड़ाव छू लिया। इस मौके पर उन्हें बिजनेस, राजनीतिष खेल, मनोरंजन जगत के लोगों के अलावा आम आदमी भी बधाई दे रहा है।
पीएम मोदी के जीवन के इस पड़ाव को खास बनाने के लिए उनकी बायोपिक मां वंदे की घोषणा की गई है। यह पैन इंडिया फिल्म होगी, जो हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म के विभिन्न भाषाओं में फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किये गये हैं।
उन्नी मुकुंदन बनेंगे नरेंद्र मोदी
इस फिल्म का निर्माण सिल्वर कास्ट क्रिएशंस बैनर तले वीर रेड्डी एम कर रहे हैं। फिल्म में मोदी का किरदार मलयालम कलाकार उन्नी मुकुंदन निभा रहे हैं। मुकुंदन अपनी फिल्म मार्को के लिए काफी चर्चा में रहे थे। हिंदी सिनेमा में पीएम मोदी पर बायोपिक पहले ही बन चुकी है, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने उनकी भूमिका निभाई थी, मगर दक्षिण भारत में मोदी की बायोपिक की यह पहली कोशिश है।
मां वंदे, मोदी के राजनीतिक सफर को अपनी कथा-पटकथा में कवर करेगी। उनके जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म में बचपन से देश के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा। फिल्म के कथ्य का अहम हिस्सा उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ उनके संबंध रहेगा, जिनकी प्रेरणा से नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक करियर की ऊंचाइयों को छुआ।
यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म के टाइटल से उठा पर्दा, मोशन पोस्टर में रोमियो के अंदाज में दिखे ‘कमीने’ एक्टर

क्रांतिक कुमार कर रहे निर्देशन
जानकारी के मुताबिक, मेकर्स फिल्म को भव्य और विशाल स्तर पर बना रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर खरी उतरे। इसमें आधुनिक तकनीक, वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल होगा और देश के कुछ प्रमुख तकनीशियन फिल्म निर्माण का हिस्सा बनेंगे। फिल्म अंग्रेजी भाषा में भी बनाई जाएगी।
फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच कर रहे हैं। केके सेंथिल कुमार आइएससी कैमरे की जिम्मेदारी सम्भालेंगे, जिन्होंने बाहुबली और ईगा जैसी शानदार फिल्में में सिनेमैटोग्राफी की है। रवि बसरूर संगीत तैयार करेंगे, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी श्रीकर प्रसाद सम्भाल रहे हैं। प्रोडक्शन डिजाइन साबू सिरिल के हवाले है, जबकि एक्शन कोरियोग्राफी किंग सोलोमन कर रहे हैं।