मुंबई। 50 Years Of Rajinikanth: भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक सितारे रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस मौके पर कई संगी-साथियों ने उन्हें बधाई दी। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत को इस माइल स्टोन के लिए बधाई भेजी है।
पीएम मोदी ने रजनीकांत के सफर को बताया आइकॉनिक
मोदी ने शुक्रवार को एक्स पर रजनीकांत के साथ अपनी एक फोटो शेयर करके लिखा- थीरू रजनीकांत जी को सिनेमा की दुनिया में 50 साल का सफर पूरा करने पर बधाई। उनकी यात्रा प्रतिष्ठित रही है। उनके अलग-अलग किरदारों ने कई पीढ़ियों के लोगों के जहन में असर छोड़ा है। उनकी सफलता जारी रहे और अच्छा स्वास्थ्य बना रहे।
पीएम की पोस्ट को रीपोस्ट करके रजनीकांत ने लिखा- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी। आपकी गर्मजोशी से भरी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे-दिल से आभारी हूं। ऐसे नेता से, जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं, यह सुनना सम्मानजनक है। आपके विनम्र शब्दों के लिए शुक्रिया। जय हिंद।
यह भी पढ़ें: Coolie Box Office Day 1: पहले दिन कुली की आंधी! दुनियाभर में 151 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन के साथ सबसे बड़ी तमिल फिल्म
1975 में शुरू किया था करियर
बता दें, रजनीकांत ने 1975 में तमिल सिनेमा में अपनी पारी शुरू की थी। उन्होंने साउथ की सभी भाषाओं के अलावा हिंदी सिनेमा में भी खूब काम किया है। सत्तर से अस्सी के दशक में रजनी हिंदी सिनेमा में काफी सक्रिय थे और उस दौर के तकरीबन सभी बड़े सितारों के साथ फिल्में कीं।
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, गोविंदा, संजय दत्त, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, राकेश रोशन के साथ उन्होंने पैरेलल लीड रोल निभाये।
हिंदी सिनेमा में लीड रोल में उनकी आखिरी फिल्म आतंक ही आतंक है, जो 1995 में आई थी और आमिर खान उनके साथ पैरेलल लीड रोल में थे। संयोग से इस फिल्म के बाद आमिर और रजनीकांत कुली में साथ आये हैं।
इसके बाद 2000 की फिल्म बुलंदी और 2011 की फिल्म रा.वन में उन्होंने कैमियो किये। 2014 से अब तक रजनी सिर्फ तमिल सिनेमा में ही काम कर रहे हैं।
उनकी ताजा रिलीज फिल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर जोरदार बिजनेस कर रही है। यह उनकी 171वीं फिल्म है।

