मुंबई, हैदराबाद की लोकल ट्रेनों से डिलीवरी बॉक्स तक! हर जगह रजनीकांत ही रजनीकांत, होश उड़ा देगा कुली का प्रमोशन

coolie promotion on the peak. Photo- X

मुंबई। Coolie Promotion: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होने उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता। उनके पोस्टरों पर मालाएं चढ़ाई जाती हैं। फैंस जश्न मनाते हैं। अब कुली आने वाली है। फिलहाल मेकर्स इसके प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।

अमेजन इंडिया के बॉक्सेज पर कुली

कुली को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए मेकर्स ने जमीन-आसमान एक कर दिया है और यह सच्चाई है, कोई कहावत नहीं। प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया में जो वीडियोज शेयर किये हैं, उनसे प्रमोशन के पैमाने का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बुधवार को शेयर किये गये वीडियो के मुताबिक, कुली ने अमेजन इंडिया से हाथ मिलाया है। कुली के पोस्टर अमेजन के डिलीवरी बॉक्सेज पर नजर आएंगे और इस तरह रजनीकांत की फिल्म का संदेश घर-घर पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: छिपाकर रखा है War 2 का सबसे बड़ा सरप्राइज, ऋतिक और एनटीआर जूनियर के फैंस हो जाएंगे खुश

लंदन के चौराहों पर कुली

लंदन में पिकेडिली सर्कस पर कुली का जबरदस्त प्रमोशन किया गया। बड़ी स्क्रीन पर फिल्म के गाने चलाकर बड़ी तादाद में फैंस ने डांस किया।

मलेशिया के हॉट बैलून पर कुली

मलेशिया में हॉट एयर बैलून के जरिए कुली को प्रमोट किया जा रहा है। गुब्बारों पर लगे विशाल पोस्टरों पर रजनीकांत नजर आ रहे हैं।

मुंबई की लोकल पर कुली

हैदराबाद और मुंबई की मेट्रो और लोकल ट्रेनें कुली के पोस्टरों से ढकी पड़ी हैं।

कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी में भी रिलीज हो रही है। लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म एक महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसमें रजनीकांत के साथ तेलुगु स्टार नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज और आमिर खान नजर आएंगे। आमिर ने फिल्म में कैमियो किया है और कई साल बाद रजनीकांत के साथ पर्दे पर लौटे हैं।

श्रुति हासन भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का गाना मोनिका वायरल हुआ था, जो पूजा हेगड़े पर फिल्माया गया है। फिल्म में रजनीकांत एक कुली के किरदार में दिखेंगे, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े सिंडिकेट के खिलाफ खड़ा हो जाता है।

बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर वॉर 2 से होगी, जो तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। वॉर 2, हिंदी की महत्वाकांक्षी फिल्म है, जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर मुख्य भूमिकाओं में हैंं। कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं।

कुली के सामने वॉर 2 का प्रमोशन कुछ भी नहीं है। यशराज फिल्म्स सिर्फ ट्रेलर,गानों और सोशल मीडिया के भरोसे है। यह आदित्य चोपड़ा की रणनीति है।