‘द फैमिली मैन’ के निर्देशक राज निदीमोरु संग सामंथा रूथ प्रभु ने रचाई शादी, शेयर कीं पहली तस्वीरें, बधाइयों का तांता

Samantha Ruth Prabhu weds Raj Nidimoru. Photo- Instagram

मुंबई। Samantha Ruth Prabhu Weds Raj Nidimoru: दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने फिल्म निर्देशक राज निदिमोरु से शादी कर ली है। यह शादी सोमवार सुबह ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में एक निजी समारोह में संपन्न हुई।

इस जोड़े की रिश्ते की अफवाहें 2024 से ही चल रही थीं और अब उन्होंने इसे आधिकारिक रूप से सील कर दिया। समांथा ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें वे लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और अपनी विशाल शादी की अंगूठी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

तस्वीरों के साथ कैप्शन में सामंथा ने सिर्फ आज की तारीख 01.12.2025 लिखी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, समारोह में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच सेलिना जेटली ने मीडिया से की यह अपील, पति पीटर हाग पर किया है डोमेस्टिक वायोलेंस का मुकदमा

सोशल मीडिया में सामंथा की तस्वीरों पर सेलिब्रिटीज ने कपल को बधाई दी। श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडेय, वरुण धवन, सोनाली बेंद्रे, हिना खान समेत कई सेलेब्स और फैंस ने सामंथा को नई पारी शुरू करने के लिए बधाई दी।

द फैमिली मैन के को-क्रिएटर हैं राज निदीमोरू

राज निदीमोरु ‘द फैमिली मैन’ जैसी हिट सीरीज के को-क्रिएटर और सह-निर्देशक हैं। डीके कृष्णा के साथ मिलकर वो फिल्मों और सीरीज का निर्देशन करते हैं। दोनों की जोड़ी को राज एंड डीके के नाम से जाना जाता है। राज ने समांथा के साथ द फैमिली मैन 2 और ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में काम किया है।

सामंथा की दूसरी शादी

यह सामंथा की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। राज निदीमोरु भी पहले शादीशुदा थे। इस शादी को ईशा योग सेंटर में गुप्त रूप से आयोजित किया गया, जो सद्गुरु जग्गी वासुदेव द्वारा स्थापित है।